Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Shri Patna Sahib : पटना साहिब के पांच सिंह साहिबों का बड़ा फैसला, जत्थेदार गड़गज को किया तनखहीया घोषित

सुखबीर बादल को 10 दिनों के भीतर तख्त श्री पटना साहिब आकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरतेज सिंह प्यासा/संगरूर, 21 मई (निस)

Shri Patna Sahib : जत्थेदार कुलदीप सिंह गर्गज को तनखहीया घोषित कर दिया गया है। यह फैसला तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब के पांच सिंह साहिबों द्वारा सुनाया गया। इस के साथ ही जत्थेदार ज्ञानी टेक सिंह धनौला को भी तनखहीया घोषित किया गया है।

Advertisement

आपको बता दें कि तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब के पंज सिंह साहिबों ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को 10 दिनों के भीतर तख्त श्री पटना साहिब आकर अपना पक्ष रखने का आदेश भी जारी किया है।

तख्त श्री पटना साहिब द्वारा जारी आदेश पत्र की कापी। निस
तख्त श्री पटना साहिब द्वारा जारी आदेश पत्र की कापी। निस

इसके साथ ही तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना साहिब के प्रशासनिक बोर्ड के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को भी आदेश दिया गया कि वे श्री अकाल तख्त साहिब एवं तख्त श्री दमदमा साहिब के कथित एवं विभाजनकारी जत्थेदारों ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज एवं ज्ञानी टेक सिंह द्वारा आज जारी किए गए उस प्रस्ताव का पालन करने से सख्ती से मना करें, जिसके माध्यम से प्रशासनिक बोर्ड को श्री अकाल तख्त साहिब में तलब किया गया है।

इसके साथ ही तख्त श्री पटना साहिब के पंज प्यारे सिंह साहिबानों ने आज श्री अकाल तख्त साहिब और तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी पटना साहिब संबंधी आदेशों को खारिज कर दिया। तख्त श्री पटना साहिब के पंज सिंह साहिब द्वारा जारी हुकमनामा पर सिंह साहिब भाई बलदेव सिंह जत्थेदार और हेड ग्रंथी सिंह साहिब भाई दलीप सिंह अतिरिक्त हेड ग्रंथी सिंह साहिब भाई गुरदयाल सिंह अतिरिक्त हेड ग्रंथी सिंह साहिब भाई परशुराम सिंह वरिष्ठ मीत ग्रंथी और सिंह साहिब भाई अमरजीत सिंह मीत ग्रंथी के हस्ताक्षर हैं।

Advertisement
×