Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Shri Mata Vaishno Devi : श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, दिल्ली-श्रीनगर ट्रेन सुविधा से वैष्णो देवी तीर्थयात्रा को बढ़ावा मिलेगा

Shri Mata Vaishno Devi : श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, दिल्ली-श्रीनगर ट्रेन सुविधा से वैष्णो देवी तीर्थयात्रा को बढ़ावा मिलेगा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
- एएनआई
Advertisement

जम्मू, 27 जनवरी (भाषा)

Shri Mata Vaishno Devi : दिल्ली से श्रीनगर के बीच ट्रेन सुविधा होने से माता वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। यह बात मंदिर बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने कही। अधिकारी ने बताया कि इसे देखते हुए कटरा रेलवे स्टेशन पर एक तीर्थयात्री सुविधा केंद्र भी स्थापित किया गया है ताकि लोग आसानी से तीर्थयात्रा के लिए पंजीकरण करा सकें।

Advertisement

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से कटरा को एक क्षेत्रीय केंद्र के रूप में स्थापित करने की महत्वाकांक्षी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। इनके तहत त्रिकुटा हिल्स परिक्रमा मार्ग में चार मंदिर और शिव खोरी मंदिर तक संपर्क में सुधार के लिए एक हेलीपैड का विकास समेत कई प्रमुख परियोजनाएं कार्यान्वित हो रही हैं।

श्राइन बोर्ड के खेल परिसर कटरा में रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह के दौरान गर्ग ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने बहुप्रतीक्षित दिल्ली-श्रीनगर रेल मार्ग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे तीर्थयात्रियों के लिए आधार शिविर कटरा एक महत्वपूर्ण पारगमन स्टेशन के रूप में स्थापित हो जाएगा। विशेष रूप से ‘डिजाइन' की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने हाल ही में कटरा-श्रीनगर खंड पर 25 जनवरी को अपना पहला ‘ट्रायल रन' पूरा कर लिया।

गर्ग ने कहा, ‘‘इसको देखते हुए, तीर्थस्थल बोर्ड ने कटरा रेलवे स्टेशन पर एक यात्री सुविधा केंद्र शुरू किया है, ताकि तीर्थयात्री रेलवे स्टेशन से ही यात्रा के लिए अपना पंजीकरण आसानी से पूरा कर सकें।'' उन्होंने कहा कि इस पवित्र तीर्थस्थल पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है और लगातार तीसरे वर्ष तीर्थयात्रियों की वार्षिक संख्या 90 लाख से अधिक पहुंच गई।

पारंपरिक मार्ग को बेहतर बनाने के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि अनुमानित 20 करोड़ रुपये की लागत से एक बड़ी परियोजना पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बाणगंगा क्षेत्र में तीन मंजिला शुभ्रा भवन सहित अन्य परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा और जल निकासी प्रणाली को उन्नत किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ‘‘लेजर लाइट और साउंड'' परियोजना का भी प्रस्ताव रखा जाएगा। सीईओ ने भवन क्षेत्र में भीड़भाड़ कम करने के लिए ‘स्काईवॉक' की तरह 25 करोड़ रुपये की लागत से बने निकास मार्ग और नए वैष्णवी भवन का भी जिक्र किया।

Advertisement
×