Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Shortage of Small Denomination Note: शादी के सीजन में छोटे नोटों का संकट, बाजार में ऊंचे दाम पर हो रही बिक्री

Shortage of Small Denomination Note:  फगवाड़ा क्षेत्र में 10 और 20 के नए नोटों की भारी किल्लत ने ब्लैक मार्केटिंग को बढ़ावा दे दिया है। शादी-विवाह के चरम सीजन में छोटे नोटों की मांग बढ़ी हुई है, लेकिन बैंकों में...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Shortage of Small Denomination Note:  फगवाड़ा क्षेत्र में 10 और 20 के नए नोटों की भारी किल्लत ने ब्लैक मार्केटिंग को बढ़ावा दे दिया है। शादी-विवाह के चरम सीजन में छोटे नोटों की मांग बढ़ी हुई है, लेकिन बैंकों में उपलब्धता बेहद सीमित है। इसी बीच बाजारों में यही नोट निजी लोगों के जरिए खुलेआम ऊंचे दामों पर बिकने लगे हैं, जिससे आम जनता में रोष है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस अवैध कारोबार में कुछ बैंक कर्मियों की मिलीभगत भी हो सकती है।

कई गांवों और कस्बों के निवासियों ने बताया कि बार-बार बैंक जाने के बावजूद उन्हें छोटे नोट उपलब्ध नहीं कराए जा रहे। वहीं, दूसरी ओर स्थानीय बाजारों में दलालों और व्यापारियों के पास नए नोटों की भरमार दिखाई दे रही है, जो इन्हें मनमाने रेट पर बेच रहे हैं।

Advertisement

लोगों के अनुसार, कुछ बैंक कर्मचारी या तो अनौपचारिक भुगतान की मांग कर रहे हैं या फिर ग्राहकों को बाहर मौजूद एजेंटों के पास भेज रहे हैं। कई जगह दुकानदार 10 के नोटों के 1,000 के बंडल को 1,300 से 1,400 तक में बेचते पाए गए। इसी तरह 20 के नए नोटों के 2,000 के बंडल की कीमत 2,400 से 2,500 तक वसूली जा रही है।

Advertisement

इस स्थिति से नाराज सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने कहा कि छोटे नोटों की अवैध आपूर्ति ने आम जनता के लिए भारी असुविधा पैदा कर दी है। विशेषकर शादी की तैयारियों में जुटे परिवारों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है, क्योंकि विभिन्न रस्मों और उपहारों के लिए छोटे नोटों की जरूरत अनिवार्य होती है।

लोगों ने मांग की है कि बैंक कर्मचारियों और निजी दलालों के कथित गठजोड़ की तत्काल जांच की जाए तथा छोटे नोटों की पारदर्शी और न्यायपूर्ण वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नागरिकों ने सभी बैंक प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश जारी करने की भी अपील की है ताकि छोटे मूल्य के नोटों की किल्लत दूर की जा सके।

Advertisement
×