धनतेरस पर एक लाख करोड़ की खरीदारी
धनतेरस पर शनिवार को देशभर के बाजारों में खूब चहल-पहल रही। साथ ही राजधानी दिल्ली स्िथत कर्तव्य पथ पर एक लाख 51 हजार दीपक जलाए गये।
प्रमुख व्यापारी संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अनुसार भारतीय उपभोक्ताओं ने अनुमानित एक लाख करोड़ रुपये खर्च किए। कीमतों में भारी बढ़ोतरी के बावजूद अकेले सोने और चांदी की बिक्री कुल बिक्री का 60,000 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की तुलना में 25 फीसदी ज्यादा है। कैट के अखिल भारतीय आभूषण एवं स्वर्णकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने कहा, ‘पिछले दो दिनों में आभूषण बाजारों में अभूतपूर्व भीड़ देखी गई है। दिल्ली के सर्राफा बाजारों में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री दर्ज की गई।’ बर्तनों और रसोई उपकरणों की बिक्री से 15000 करोड़, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं बिजली के सामान से 10000 करोड़ और सजावटी वस्तुओं तथा धार्मिक सामग्रियों से 3000 करोड़ रुपये की कमाई हुई।
इस बीच, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कर्तव्य पथ पर पहली बार मर्यादा पुरुषोत्तम राजा राम के आगमन पर भव्य दिव्य दीपोत्सव मनाया गया। रामकथा, ड्रोन शो, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने अनूठा नजारा पेश किया।
रिकॉर्ड स्तर से 2400 रुपये नीचे आया सोना
दिल्ली में शनिवार को सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर से 2400 रुपये प्रति दस ग्राम नीचे आ गयी। स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत क्रमश: 1,32,400 और 1,31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गयी। वहीं, चांदी में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और इसकी कीमत 7,000 रुपये गिरकर 1,70,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले साल 29 अक्तूबर को मनाए गए धनतेरस पर 24 कैरेट सोने की कीमत 81,400 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। यानी एक साल में इसकी कीमत में 51,000 रुपये अथवा 62.65 प्रतिशत की जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई। इसी तरह चांदी की कीमत पिछले धनतेरस पर दर्ज 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम से 70,300 रुपये या 70.51 प्रतिशत बढ़ गई है।