Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जलभराव से परेशान दुकानदारों का धरना जारी, पुलिस पर बल प्रयोग का आरोप

संगरूर, 12 जुलाई (हप्र)मानसा के वीर नगर मोहल्ले के लोग लम्बे समय से सीवर के पानी से परेशान हैं। पिछले तीन दिनों से मोहल्ले के लोग रेलवे फाटक के पास शहर की मुख्य सड़क जाम कर पानी में बैठ कर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

संगरूर, 12 जुलाई (हप्र)मानसा के वीर नगर मोहल्ले के लोग लम्बे समय से सीवर के पानी से परेशान हैं। पिछले तीन दिनों से मोहल्ले के लोग रेलवे फाटक के पास शहर की मुख्य सड़क जाम कर पानी में बैठ कर धरना दे रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने थाना भरवारी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिसकर्मी उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं और धरना खत्म कराने के लिए बल प्रयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। उधर, थाना सिटी वन के प्रभारी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने लोगों से सिर्फ़ धरना खत्म करने की अपील की है। उनका कहना है कि किसी तरह की ज़बरदस्ती नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि धरने से आम नागरिकों को परेशानी हो रही है।

Advertisement

धरना प्रदर्शन में शामिल कृष्ण चौहान, अमृतपाल सिंह और डॉक्टर रविंदर शर्मा ने बताया कि पुलिस बल प्रयोग कर उनका धरना खत्म कराना चाहती थी। लेकिन प्रशासन की ओर से उनके घरों से पानी निकालने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक मोहल्ले से पानी की निकासी नहीं हो जाती, तब तक धरना जारी रहेगा।

उधर, उपायुक्त मानसा कुलवंत सिंह ने नगर परिषद और सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों को शहर की इस समस्या के समाधान के निर्देश दिए और नागरिकों को आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

Advertisement
×