Shopian encounter शोपियां मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर, इलाके में तलाशी अभियान जारी
श्रीनगर, 13 मई (एजेंसी)
Shopian encounter जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए। यह मुठभेड़ शोपियां के शुकरू केलर इलाके में हुई, जहां आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
अधिकारियों के अनुसार, तलाशी के दौरान छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाला और मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।
हालांकि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन से संबंध की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान को जारी रखा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वहां और कोई आतंकवादी न छिपा हो।
इस मुठभेड़ के बाद से इलाके में इंटरनेट सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित हुई हैं और लोगों से सहयोग बनाए रखने की अपील की गई है। मुठभेड़ स्थल के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।