मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Attack on Saif Ali : सैफ पर हुए हमले में चौंकाने वाला खुलासा, घर में जबरन प्रवेश नहीं, पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज

Attack on Saif Ali : सैफ पर हुए हमले में चौंकाने वाला खुलासा, घर में जबरन प्रवेश नहीं, पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज
Advertisement

मुंबई, 16 जनवरी (भाषा)

Attack on Saif Ali Khan : शहर के बांद्रा इलाके में अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर के अंदर चाकू से हमला करने वाले अज्ञात घुसपैठिए की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गई है और घटना की जांच के लिए 10 टीम गठित की गई हैं।

Advertisement

पुलिस के एक अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि घुसपैठिए ने सतगुरु शरण नामक इमारत में 12वीं मंजिल पर स्थित अभिनेता के फ्लैट में जबरदस्ती प्रवेश नहीं किया, बल्कि संभवत: रात में किसी समय वह चुपचाप घर में घुसा था। अधिकारियों ने कहा कि रात करीब ढाई बजे हुई इस घटना के बाद हमलावर ने भागने के लिए सीढ़ियों का सहारा लिया।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि उसकी सीसीटीवी फुटेज छठी मंजिल की मिली है। शुरू में घटना को लेकर शोर मचाने वाली खान की घरेलू सहायिका को हाथापाई के दौरान चाकू से मामूली चोट लग गई। बाद में, वह हत्या के कथित प्रयास और अवैध घुसपैठ की शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पहुंची।

हालाँकि, पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट से संबंधित धाराओं की पुष्टि नहीं की। अभिनेता के प्रतिनिधियों ने एक मीडिया बयान में कहा कि यह ‘‘चोरी का प्रयास'' था। लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, खान की पीठ में फंसे चाकू को निकालने के लिए सर्जरी की गई और अभिनेता अब खतरे से बाहर हैं।

Advertisement
Tags :
attack on saif ali khanBollywood NewsEntertainment NewsHindi NewsKareena Kapoorsaif ali khanSaif Ali Khan Attacksaif ali khan newssaif ali khan residenceकरीना कपूरसैफ अली खानसैफ अली खान आवाससैफ अली खान पर हमलासैफ अली खान समाचारसैफ पर हमलाहिंदी समाचार