कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि उनके और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने दोहराया कि नेतृत्व के मुद्दे पर वह और डीके, दोनों कांग्रेस आलाकमान के फैसले का पालन करेंगे। जब आलाकमान फैसला करेगा तो शिवकुमार मुख्यमंत्री बनेंगे।
सिद्धरमैया ने एकजुटता प्रदर्शित करते हुए मंगलवार को शिवकुमार के आवास पर नाश्ता किया। मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी रस्साकशी के बीच कुछ दिन पहले भी दोनों नेताओं ने साथ में नाश्ता किया था। सिद्धरमैया ने नाश्ते के बाद यहां पत्रकारों से कहा, ‘डीके शिवकुमार और मैं एकजुट हैं।’ एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अगर वे (आलाकमान) हमें बुलाएंगे, तो हम जरूर जाकर उनसे मिलेंगे। कल मैं एक समारोह में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिलूंगा, जहां हम दोनों को आमंत्रित किया गया है।’ यह पूछे जाने पर कि शिवकुमार कब मुख्यमंत्री बनेंगे, सिद्धरमैया ने कहा, ‘जब आलाकमान कहेगा।’
कर्नाटक में 20 नवंबर को कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने पर, राज्य में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलें बढ़ गईं।
राजनीति स्थायी नहीं... बयान का वीडियो वायरल :
सिद्धरमैया की ओर से विधायक बेलूरू गोपाल कृष्ण के साथ बातचीत के दौरान की गई एक टिप्पणी से अटकलों को बल मिला है। सीएम कह रहे हैं, ‘...क्या राजनीति मेरे पिता की जागीर है? राजनीति स्थायी नहीं है।’

