Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जब हाईकमान कहेेगा तब शिवकुमार बनेंगे सीएम : सिद्धरमैया

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की तैयारी!

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Bengaबेंगलुरु में मंगलवार को नाश्ते के बाद संवाददाताओं से मुखातिब कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया एवं उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार। -प्रेट्रaluru: Karnataka Chief Minister Siddaramaiah and state Deputy Chief Minister DK Shivkumar during second round of breakfast meeting amid leadership tussle in the state, in Bengaluru, Tuesday, Dec. 2, 2025. (PTI Photo/Shailendra Bhojak)(PTI12_02_2025_000208A)
Advertisement

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि उनके और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने दोहराया कि नेतृत्व के मुद्दे पर वह और डीके, दोनों कांग्रेस आलाकमान के फैसले का पालन करेंगे। जब आलाकमान फैसला करेगा तो शिवकुमार मुख्यमंत्री बनेंगे।

सिद्धरमैया ने एकजुटता प्रदर्शित करते हुए मंगलवार को शिवकुमार के आवास पर नाश्ता किया। मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी रस्साकशी के बीच कुछ दिन पहले भी दोनों नेताओं ने साथ में नाश्ता किया था। सिद्धरमैया ने नाश्ते के बाद यहां पत्रकारों से कहा, ‘डीके शिवकुमार और मैं एकजुट हैं।’ एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अगर वे (आलाकमान) हमें बुलाएंगे, तो हम जरूर जाकर उनसे मिलेंगे। कल मैं एक समारोह में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिलूंगा, जहां हम दोनों को आमंत्रित किया गया है।’ यह पूछे जाने पर कि शिवकुमार कब मुख्यमंत्री बनेंगे, सिद्धरमैया ने कहा, ‘जब आलाकमान कहेगा।’

Advertisement

कर्नाटक में 20 नवंबर को कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने पर, राज्य में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलें बढ़ गईं।

Advertisement

राजनीति स्थायी नहीं... बयान का वीडियो वायरल :

सिद्धरमैया की ओर से विधायक बेलूरू गोपाल कृष्ण के साथ बातचीत के दौरान की गई एक टिप्पणी से अटकलों को बल मिला है। सीएम कह रहे हैं, ‘...क्या राजनीति मेरे पिता की जागीर है? राजनीति स्थायी नहीं है।’

Advertisement
×