ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Shivaji Derogatory Comment Controversy : बुरे फंसे पत्रकार कोरटकर, तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश

Shivaji Derogatory Comment Controversy : बुरे फंसे पत्रकार कोरटकर, तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश
Advertisement

कोल्हापुर, 25 मार्च (भाषा)

Shivaji Derogatory Comment Controversy : महाराष्ट्र के कोल्हापुर की सत्र अदालत ने 17वीं सदी के मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज एवं उनके बेटे छत्रपति संभाजी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोपी पत्रकार प्रशांत कोरटकर को मंगलवार को 28 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

Advertisement

नागपुर निवासी पत्रकार कोरटकर को सोमवार को तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया था। कोरटकर के खिलाफ 26 फरवरी को मामला दर्ज किया गया था। यह मामला कोरटकर और कोल्हापुर के इतिहासकार इंद्रजीत रावत के बीच हुई बातचीत के ‘ऑडियो' के आधार पर दर्ज किया गया था।

भारतीय न्याय संहिता के तहत उनके खिलाफ समूहों के बीच नफरत या दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कोल्हापुर में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डी वी कश्यप ने कोरटकर की अग्रिम जमानत याचिका 18 मार्च को खारिज कर दी थी।

कोरटकर ने याचिका में दावा किया था कि उनके फोन और ‘ऑडियो' से छेड़छाड़ की गई थी। उन्होंने साथ ही कहा कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।

Advertisement
Tags :
Chhatrapati SambhajiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDerogatory comments about ShivajiHindi Newsjournalist Prashant Koratkarlatest newsMaharashtraMaratha ruler Chhatrapati Shivaji MaharajShivaji derogatory comment controversyShivaji Derogatory commentsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार