Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Shimla Landslide : शिमला में प्राकृतिक आपदा का कहर, भूस्खलन में 2 घायल और कई घर ध्वस्त

शिमला के गांवों में भूस्खलन से दो लोग घायल, पांच घर क्षतिग्रस्त
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Shimla Landslide : शिमला जिले में रामपुर क्षेत्र के दो गांवों में भूस्खलन से दो व्यक्ति घायल हो गए और पांच घर क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शील प्रोग गांव में तुलसी दास, लेखराज और हरीश कुमार के तीन घर क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि थाला गांव में शुक्रवार रात दो भाइयों गोपीचंद और प्यारेलाल के घर क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने कहा कि प्यारेलाल और उनके बेटे हेमंत को इस घटना में चोटें आईं।

अधिकारियों ने बताया कि मणिमहेश यात्रा पर निकले हजारों तीर्थयात्री अब भी चंबा जिले में फंसे हुए हैं, जिनमें से अधिकतर भरमौर क्षेत्र में फंसे हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों को सुरक्षित घर भेजने के प्रयास जारी हैं। पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश के कारण 560 सड़कें बंद हो गई हैं। इनमें चंडीगढ़-मनाली रोड, ओल्ड हिंदुस्तान तिब्बत रोड, मंडी-धर्मपुर रोड और औट-सैंज रोड जैसे राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मंडी-कुल्लू मार्ग पर हनोगी माता मंदिर के पास भूस्खलन के बाद चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग फिर से बंद हो गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। मशीनें लगाई गई हैं और सड़क साफ करने का काम जारी है। इस बीच, मनाली शहर में हालात अब भी नहीं सुधरे हैं। यहां पिछले पांच दिनों में भारी तबाही मची है। इसके दाहिनी ओर की जमीन कई जगहों पर ब्यास नदी में बह गई है। पुराने मनाली इलाके को जोड़ने वाला पुल भी बह गया है।

स्थानीय निवासी दुनीचंद और ओमप्रकाश ने बताया कि पुराने मनाली में कई दुकानों और घरों में पानी घुस गया है। एक अन्य स्थानीय निवासी प्रिया ने बताया कि शहर में मनालसू नाले में बाढ़ आने से पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, कुल 936 बिजली आपूर्ति ट्रांसफॉर्मर और 223 जल आपूर्ति योजनाएं भी बाधित हुई हैं। एसईओसी ने बताया कि बंद की गई 560 सड़कों में से सबसे अधिक 214 मंडी जिले में और 162 कुल्लू में हैं।

इस बीच, स्थानीय मौसम विभाग ने शनिवार को ऊना, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश और रविवार को चंबा, कांगड़ा और कुल्लू में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। भूस्खलन और सड़क अवरोध जैसी वर्षाजनित घटनाओं के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश पुलिस ने शनिवार को लोगों से शांत और सतर्क रहने, अफवाहों पर विश्वास न करने और अधिकारियों के साथ सहयोग करने का आग्रह किया।

पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने एक बयान में कहा कि भरमौर और अन्य स्थानों पर सैटेलाइट फोन उपलब्ध कराए गए हैं ताकि फंसे हुए तीर्थयात्री अपने परिवारों से संपर्क कर सकें। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी सड़कों को साफ करने और जहां भी संभव हो, यातायात सुचारू बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

Advertisement
×