मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Shilpa Shirodkar News : निजी बस ने अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर की कार को मारी टक्कर, साझा कीं नुकसान की तस्वीरें

शिरोडकर ने इंस्टाग्राम पर मुंबई पुलिस का आभार जताया
Advertisement

मुंबई में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर की कार को एक निजी बस ने टक्कर मार दी। हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने वीरवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना बुधवार को उपनगरीय अंधेरी (पूर्व) में हुई।

हादसे के समय शिरोडकर कार में मौजूद नहीं थीं। कार में उनका कर्मचारी यात्रा कर रहा था। एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर के असर से अभिनेत्री की कार के पिछले हिस्से को नुकसान पहुंचा और शीशा टूट गया।

Advertisement

शिकायत के आधार पर मिडक पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। पूर्व ‘बिग बॉस' प्रतिभागी शिरोडकर ने इंस्टाग्राम पर मुंबई पुलिस का आभार जताया कि उन्होंने शिकायत दर्ज कराने में मदद की।

अभिनेत्री ने कार को हुए नुकसान की तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि मुंबई पुलिस का धन्यवाद, उन्होंने शिकायत दर्ज कराने में मदद की लेकिन (बस) कंपनी इस घटना की कोई जिम्मेदारी लेने से इनकार कर रही है। शुक्र है कि मेरा कर्मचारी सुरक्षित है, लेकिन कुछ भी हो सकता था।

Advertisement
Tags :
Bollywood ActressDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsMumbai PoliceShilpa ShirodkarShilpa Shirodkar Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार