Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा’ फेम अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का निधन, 42 की उम्र में दिल का दौरा पड़ा
चंडीगढ़, 28 जून (वेब डेस्क)
Shefali Jariwala: लोकप्रिय म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से घर-घर में मशहूर हुईं अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली को सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद उनके पति पराग त्यागी तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उनके आकस्मिक निधन की खबर ने मनोरंजन जगत और प्रशंसकों को गहरे सदमे में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया है।
‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मिली पहचान
शेफाली जरीवाला ने वर्ष 2002 में आए सुपरहिट रीमिक्स म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से अपार लोकप्रियता हासिल की थी। इसी गाने से उन्हें 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में अभिनय किया और ‘नच बलिए’ तथा ‘बिग बॉस 13’ जैसे रियलिटी शोज़ में भाग लेकर भी दर्शकों का दिल जीता।
मीका सिंह और फैंस ने जताया शोक
शेफाली के निधन पर गायक मीका सिंह ने भी दुख जताया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "मैं बेहद दुखी हूं। हमारी प्यारी स्टार और मेरी प्रिय दोस्त शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।"