मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Shefali Jariwala Death: अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं, पोस्टमार्टम से होगा खुलासा

मुंबई, 28 जून (भाषा) Shefali Jariwala Death: ‘‘कांटा लगा'' गाने से मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला (42) की शुक्रवार रात मृत्यु हो गई। अस्पताल के एक सूत्र ने यह जानकारी दी। शेफाली को उनके पति, अभिनेता पराग त्यागी उपनगरीय मुंबई...
Advertisement

मुंबई, 28 जून (भाषा)

Shefali Jariwala Death: ‘‘कांटा लगा'' गाने से मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला (42) की शुक्रवार रात मृत्यु हो गई। अस्पताल के एक सूत्र ने यह जानकारी दी। शेफाली को उनके पति, अभिनेता पराग त्यागी उपनगरीय मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में लेकर आए थे। अस्पताल के एक सूत्र ने बताया, ‘‘उन्हें रात करीब 11:15 बजे अस्पताल लाया गया।

Advertisement

ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत लाया गया घोषित किया।'' मुंबई पुलिस ने कहा कि उनकी मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। मीडिया में आईं कई खबरों में दावा किया गया है कि शेफाली की मौत हृदयाघात से हुई। पुलिस ने कहा, “उनका शव अंधेरी में स्थित घर में मिला। पुलिस को शनिवार रात एक बजे सूचना मिली।

शव पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।” एक अधिकारी ने बताया कि ‘मोबाइल फोरेंसिक यूनिट' और मुंबई पुलिस की एक टीम गोल्डन रेज़-वाई बिल्डिंग में स्थित अभिनेत्री के अपार्टमेंट पहुंची। शेफाली 2002 में ‘‘कांटा लगा'' गाने से लोकप्रिय हुई थीं, जो 1972 की फिल्म ‘समाधि' के लता मंगेशकर के एक पुराने गीत का रीमिक्स था।

यह भी पढ़ें: Thinking of You… सिद्धार्थ शुक्ला के लिए था शेफाली जरीवाला का X पर आखिरी पोस्ट

शेफाली ने अपने पति के साथ डांस शो ‘‘नच बलिए'' और बाद में ‘‘बिग बॉस 13'' जैसे रियलिटी शो में भाग लेकर लोकप्रियता हासिल की थी। मौत से एक हफ्ते पहले, शेफाली ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो शूट के लिए तैयार हो रही थीं। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, “अब समय आ गया है कि हम जिंदगी को जीना शुरू करें। जैसे हर चीज हमारे हक में हो रही हो।”

शेफाली की अचानक मौत पर फिल्म जगत की कई हस्तियों ने दुख जताया है। गायक मीका सिंह ने कहा कि वह अपनी सबसे प्यारी दोस्त जरीवाला की मृत्यु की खबर सुनकर हैरान हैं। सिंह ने लिखा, ‘‘मैं गहरे सदमे में हूं, दुखी हूं और मेरा दिल भारी है... हमारी प्यारी स्टार और मेरी सबसे प्रिय दोस्त शेफाली जरीवाला हमें छोड़कर चली गई हैं। अब भी यकीन नहीं हो रहा है। आपको हमेशा आपकी शालीनता, मुस्कुराहट और जिंदादिली के लिए याद किया जाएगा। ओम शांति।''

अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने लिखा, ‘‘मैं यह खबर सुनकर लगे सदमे से उबर नहीं पा रही हूं... मेरा दिल टूट गया है।'' अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा कि वह शेफाली के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हैं। त्रिपाठी ने ‘एक्स' पर कहा, “शेफाली के निधन की खबर सुनकर मैं अब भी स्तब्ध हूं। वह बहुत जल्दी इस दुनिया से चली गईं। उनके पति और परिवार के लिए बहुत दुखी हूं।”

अभिनेता-हास्य अभिनेता कीकू शारदा ने शेफाली के साथ काम करने के अपने अनुभव को याद करते हुए कहा, “यह चौंकाने वाला है!!!!!! मैंने उनके साथ कुछ वेब शो में काम किया है। वह ऊर्जा से भरपूर, जीवंत शख्सियत थीं और हमेशा सभी का अभिवादन एक बड़ी, चमकदार मुस्कान के साथ करती थीं। आपकी याद आएगी शेफाली।”

अभिनेत्री हिमांशी खुराना ने शेफाली के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “मुझे लगता है कि बिग बॉस वह जगह जिसे शाप लगा हुआ है।” खुराना ने 2021 में "बिग बॉस 13" के विजेता और अभिनेता की हृदय गति रुकने के कारण मौत होने के संदर्भ में यह बात कही। अभिनेता अली गोनी ने लिखा, ‘‘आपकी आत्मा को शांति मिले शेफाली।”

Advertisement
Tags :
Hindi NewsShefali JariwalaShefali Jariwala deathShefali Jariwala profileशेफाली जरीवालाशेफाली जरीवाला प्रोफाइलशेफाली जरीवाला मृत्युहिंदी समाचार

Related News