Sharmistha Panoli Controversy : शर्मिष्ठा पानोली के बयान ने मचाया सियासी तूफान... कंगना ने किया सपोर्ट, कहा - राज्य को उत्तर कोरिया बनाने की कोशिश न करें...
चंडीगढ़, 1 जून (ट्रिन्यू)
Sharmistha Panoli Controversy : इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को कोलकाता पुलिस द्वारा गुरुग्राम से गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद, भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने इस कदम की निंदा की है और पश्चिम बंगाल सरकार से राज्य को उत्तर कोरिया बनाने की कोशिश न करने का आग्रह किया है।
पनोली की गिरफ्तारी पर मीडिया से बात करते हुए, रनौत ने कहा कि कानून और व्यवस्था के नाम पर किसी को परेशान करना ठीक नहीं है, क्योंकि सभी के पास लोकतांत्रिक अधिकार हैं।
कंगना ने शर्मिष्ठा के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "मैं मानती हूं कि शर्मिष्ठा ने अपनी एक्सप्रेशन के लिए कुछ अप्रिय शब्दों का इस्तेमाल किया लेकिन आजकल के युवा ऐसे शब्दों का ही इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने अपने बयानों के लिए माफी मांग ली है और यह काफी होना चाहिए, उन्हें और अधिक बुली और परेशान करने की जरूरत नहीं है, उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।"
सोशल मीडिया पर अपनी टिप्पणियों के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में कोलकाता पुलिस द्वारा गुरुग्राम से शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा, "कानून और व्यवस्था के नाम पर किसी को परेशान करना ठीक नहीं है। जब कोई माफी मांग लेता है और पोस्ट डिलीट कर देता है लेकिन उसे जेल में डालना, उसे प्रताड़ित करना, उसका करियर खत्म करना और उसके चरित्र पर सवाल उठाना बहुत गलत है।"
कंगना ने आगे कहा, "किसी भी बेटी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। मैं पश्चिम बंगाल सरकार से आग्रह करती हूं कि राज्य को उत्तर कोरिया बनाने की कोशिश न करें। सभी के पास लोकतांत्रिक अधिकार हैं। उन्होंने अपनी अभद्र टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। उन्होंने सामान्य तौर पर सब कुछ कहा था और आज की पीढ़ी ऐसी भाषा का इस्तेमाल बहुत सामान्य रूप से करती है- अंग्रेजी और हिंदी दोनों में। उन्हें जल्द रिहा किया जाना चाहिए क्योंकि वह बहुत कम उम्र की महिला हैं। उनके सामने पूरा करियर और जिंदगी है..."
#WATCH | Delhi: On the arrest of Sharmistha Panoli from Gurugram by Kolkata Police for allegedly hurting religious sentiments through her comments on social media, actor Kangana Ranaut says, "Harassing someone in the name of law and order is not good. When someone has apologised… pic.twitter.com/SEtPALH9lH
— ANI (@ANI) June 1, 2025
वहीं, साउथ एक्टर पवन कल्याण ने एक्स पर लिखा, "ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, शर्मिष्ठा नामक एक कानून की छात्रा ने अपनी बात रखी, उसके शब्द खेदजनक और कुछ लोगों को आहत करने वाले थे। उसने अपनी गलती स्वीकार की, वीडियो डिलीट किया और माफ़ी मांगी। पश्चिम बंगाल पुलिस ने शर्मिष्ठा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तुरंत कार्रवाई की लेकिन जब टीएमसी के चुने हुए नेता, सांसद, सनातन धर्म का मजाक उड़ाते हैं, तो लाखों लोगों को होने वाले गहरे, तीखे दर्द के बारे में क्या? जब हमारे धर्म को 'गंध धर्म' कहा जाता है तो आक्रोश कहां है? उनकी माफी कहां है? उनकी त्वरित गिरफ़्तारी कहां है?"
क्या है पूरा मामला?
जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में करीब 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर द्वारा पाकिस्तान के कई ठिकानों को तबाह कर दिया, जिसके बाद देश भर ने इस मिशन को सराहा लेकिन बहुत से बॉलीवुड सेलेब्स इस पर चुप्पी साधी रहे।
शर्मिष्ठा ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए बॉलीवुड सेलेब्स की चुप्पी सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने 'तीन खान' पर विवादित कमेंट भी किया। इसके अलावा शर्मिष्ठा ने एक खास समुदाय के बारे में भी आपत्तिजनक बातें कही। इसके बाद उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जाने लगा और उनकी गिरफ्तारी की मांग उठने लगी। यही नहीं, उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिली। इसके बाद शर्मिष्ठा ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी और वीडियो भी डिलीट कर दिया। हालांकि मामला यही नहीं रुकी और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।