Share Trading Fraud : पहले शेयर बाजार में निवेश करके अच्छे रिटर्न का दिया झांसा, फिर करोड़ों रुपए लेकर फरार हुआ दंपत्ति
अम्बाला शहर, 6 मार्च (हप्र)
Share Trading Fraud : शेयर बाजार में निवेश करके अच्छे रिटर्न का झांसा देकर निवेशकों के करोड़ों लेकर रुपए लेकर फरार एक दंपत्ति सहित 3 आरोपियों को नामजद करके कई के खिलाफ बलदेव नगर पुलिस ने केस दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू की है।
इस मामले को लेकर अपना पैसा गंवा चुके सूरत सिंह, वीरेंद्र सिंह और चारिक जैन द्वारा दी गई शिकायतों के आधार पर पुलिस ने राजन शर्मा, उसकी पत्नी डोनिया निवासी अम्बाला शहर और पवन कुमार निवासी लुधियाना को रनामजद करते हुए यह केस दर्ज किया है। सूरत सिंह के अनुसार उसे 19 लाख, वीरेंद्र सिंह ने 18 लाख और चारिक जैन ने 7793500 रुपए का वित्तीय धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।
इन तीनों व्यक्तियों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उन्होंने शेयर बाजार में निवेश करके अच्छा खासा रिटर्न दिलाने के वायदे पर राजन शर्मा की कंपनी आर प्लैनेट वेल्थ मैनेजमेंट को अपना पैसा सौंप दिया था। 15 जनवरी से शर्मा फ रार हैं और उनके परिवार के सदस्य भी सहयोग नहीं कर रहे हैं। तीनों ने आरोप लगाया कि इस साजिश और धोखाधड़ी में उनका भी हाथ है।
उनके ससुर पवन और उनकी पत्नी निवासी लुधियाना भी इस साजिश का हिस्सा हैं। आरोपी राहजन फोन कॉल्स को नजरअंदाज कर रहे हैं और अपना मोबाइल फोन बंद रख रहा है। परिवार ने धमकी दी है कि अगर इस मामले की सूचना अधिकारियों को दी तो हमें जान से भी हाथ धोना पड़ेगा।
पीड़ितों ने कहा कि चूंकि वह परिवार के सभी पासपोर्ट और पहचान पत्रों के साथ फरार हैं और उन्हें खुद भी डर है कि वे देश छोडक़र भाग सकते हैं। तीनों व्यक्तियों ने पुलिस से गुहार लगाई कि वे राजन शर्मा का पता लगाने और उनके परिवार को भागने से रोकने और अपना पैसा वापस दिलाएं।