जस्टिस वर्मा के मामले पर जांच समिति की रिपोर्ट साझा करें : कांग्रेस
दिल्ली स्थित आवास पर मार्च में नकदी से भरे अधजले बोरे मिलने का मामला
Advertisement
नयी दिल्ली, 12 जून (एजेंसी)कांग्रेस ने सरकार से जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने वाली सुप्रीम कोर्ट की समिति की रिपोर्ट साझा करने की मांग की है। कांग्रेस ने कहा, मानसून सत्र से पहले महाभियोग के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिये यह जरूरी है। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने अभी तक इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया है।
जस्टिस वर्मा के दिल्ली स्थित आवास पर इस साल मार्च में आग लगने के बाद कथित तौर पर नकदी से भरे कई अधजले बोरे पाए गए थे। उस समय वह दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश थे। बाद में उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति ने कई गवाहों से बात करने और वर्मा का बयान दर्ज करने के बाद उन्हें दोषी ठहराया।
Advertisement
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 21 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र में जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने के लिए सभी राजनीतिक दलों के साथ चर्चा शुरू कर दी है।
Advertisement