मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Share Market News: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स व निफ्टी उछले

Share Market News: सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 500.81 अंक चढ़कर 80,743.05 पर पहुंचा
Advertisement

मुंबई, 2 मई (भाषा)

Share Market News: घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। संभावित भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर आशावाद, अप्रैल में रिकॉर्ड उच्च जीएसटी संग्रह और विदेशी पूंजी के निरंतर प्रवाह से निवेशकों की धारणाओं को बल मिला। इसके अलावा, वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख ने भी बाजारों में आशावाद को बढ़ाया।

Advertisement

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 500.81 अंक चढ़कर 80,743.05 पर जबकि एनएसई निफ्टी 110.65 अंक की बढ़त के साथ 24,444.85 अंक पर रहा। बाद में सेंसेक्स 816.41 अंक की बढ़त के साथ 81,064.47 पर और निफ्टी 222.30 अंक चढ़कर 24,556.50 पर कारोबार करने लगा।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से अदाणी पोर्ट्स के शेयर में करीब पांच प्रतिशत की तेजी आई। मारुति, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इटर्नल और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी मुनाफे में रहे।

वहीं नेस्ले, टाइटन, बजाज फिनसर्व और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में शंघाई एसएसई कम्पोजिट नुकसान में रहा जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 शत की बढ़त के साथ 62.56 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 50.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

वहीं माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अप्रैल में सालाना आधार पर 12.6 प्रतिशत बढ़कर अबतक के उच्च स्तर करीब 2.37 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह मजबूत आर्थिक गतिविधियों और कंपनियों के मार्च के अंत में खातों के मिलान को दर्शाता है। बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई।

 

Advertisement
Tags :
Business NewsHindi NewsIndia EconomyNiftySensexShare Market NewsStock Market Updatesकारोबार समाचारनिफ्टीभारत अर्थव्यवस्थाशेयर बाजार अपडेटशेयर बाजार समाचारसेंसेक्सहिंदी समाचार