Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Sharadiya Navratri 2025 : मां वैष्णो के जयकारों से गूंजा जम्मू-कटरा, शुरू हुआ नवरात्रि महोत्सव

जम्मू कश्मीर: नवरात्र के लिए वैष्णो देवी मंदिर में उत्सव का माहौल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Sharadiya Navratri 2025 :जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर को रविवार को शारदीय नवरात्र की पूर्व संध्या पर फूलों से सजाया गया है जिससे अगले नौ दिनों में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए उत्सव का माहौल बन गया है। अधिकारियों ने बताया कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने भी तीर्थयात्रियों का मार्गदर्शन करने, भारी भीड़ का प्रबंधन करने और 12 किलोमीटर लंबे यात्रा मार्ग पर सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए स्वयंसेवकों को तैनात किया है।

उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न भागों से आने वाले पर्यटकों को आरामदायक तीर्थयात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए पेयजल, चिकित्सा सहायता और भीड़ प्रबंधन उपायों सहित अतिरिक्त सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। छब्बीस अगस्त को मूसलाधार बारिश के बीच मार्ग पर हुए विनाशकारी भूस्खलन के कारण 22 दिनों तक स्थगित रहने के बाद इस पवित्र तीर्थस्थल की तीर्थयात्रा 17 सितंबर को पुनः शुरू हुई थी। इस भूस्खलन में 34 लोगों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हो गए थे।

Advertisement

बाईस सितंबर से एक अक्टूबर तक चलने वाले नवरात्र, देवी दुर्गा की उपासना के लिए समर्पित है और इसका माता वैष्णो देवी मंदिर में विशेष महत्व है, जहां इस दौरान सबसे अधिक तीर्थयात्री आते हैं। श्रद्धालु भजन गाते और प्रार्थना करते समृद्धि और कल्याण का आशीर्वाद मांगते हुए, चढ़ाई चढ़ते हैं। एसएमवीडीएसबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने कहा, ‘‘मंदिर बोर्ड त्योहार के दौरान श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। सुरक्षा समेत सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए 'भवन' (गर्भगृह) सहित पूरे मार्ग को पहले की तरह अतिरिक्त सीढ़ियों से सजाया गया है।''

उन्होंने बताया कि हेल्प डेस्क के अलावा, इस साल पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करने और उनके सवालों के जवाब देने के लिए स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है। सीईओ ने कहा, ‘‘स्वयंसेवकों की पहचान उनके पहनावे से होगी, जिस पर लिखा होगा 'मैं आपकी कैसे मदद कर सकता हूं'। उन्हें मार्ग पर तैनात किया गया है।'' उन्होंने कहा कि मंदिर बोर्ड ने संचार नेटवर्क को मजबूत करने के लिए वायरलेस सेट फिर से शुरू करने और मार्ग पर अतिरिक्त संकेतक लगाने के अलावा भीड़ को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने और संयुक्त गश्ती निगरानी का भी निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), अर्धसैनिक बलों और त्वरित प्रतिक्रिया दलों की भागीदारी वाला एक बहु-स्तरीय सुरक्षा तंत्र सुनिश्चित किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि पिछले पांच दिनों में मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि देखी गई है और शुक्रवार को 4,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों को वैध पहचान पत्र साथ रखने, निर्धारित मार्गों का अनुपालन करने और कर्मचारियों के साथ सहयोग करने की सलाह दी जाती है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और पता लगाने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिटी कार्ड (आरएफआईडी) आधारित ट्रैकिंग अनिवार्य है।

इस बीच, जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) भीम सेन तूती ने शनिवार को जम्मू में एक बैठक की अध्यक्षता की जिसमें आगामी नवरात्र, रामनवमी, दशहरा और दिवाली के त्योहारों के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि त्योहारों के सुचारू आयोजन के लिए नागरिक आपूर्ति, सुरक्षा, संपर्क और नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता पर ध्यान केंद्रित करते हुए व्यवस्थाओं के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों और उनके आसपास स्वच्छता, भीड़ प्रबंधन, सड़कों की सुगमता, पेयजल, बिजली आपूर्ति, यातायात प्रबंधन, आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और प्रत्येक जिले के बाजारों में अधिक कीमत वसूलने पर विशेष ध्यान देते हुए निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए। कुमार ने संबंधित उपायुक्तों को उन धार्मिक स्थलों का व्यक्तिगत रूप से दौरा करने का निर्देश दिया जहां पवित्र त्योहारों के दौरान लोगों की बड़ी भीड़ उमड़ती है। उन्होंने लोगों की सुचारू आवाजाही के लिए पुलिसकर्मियों की उचित तैनाती और कतार प्रबंधन व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा।

धार्मिक जुलूसों के लिए मार्गों की सावधानीपूर्वक योजना बनाने और रामलीला के आयोजन के लिए स्थलों के चयन के भी निर्देश दिए गए। आईजी ने जिला एसएसपी को त्योहारों के लिए पुलिस तैनाती और यातायात योजना तैयार करने का निर्देश दिया। प्रवक्ता ने बताया कि स्वास्थ्य और अग्निशमन आपातकालीन विभागों को धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त चिकित्सकों और कर्मचारियों के साथ अपनी एम्बुलेंस और दमकल गाड़ियां तैनात करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि उपायुक्तों को पटाखों की बिक्री के लिए चिन्हित स्थलों पर पर्याप्त अग्नि सुरक्षा उपाय लागू करने को कहा गया है।

Advertisement
×