एअर इंडिया की उड़ान में शर्मनाक हरकत, यात्री ने साथी पर कर दिया पेशाब
नयी दिल्ली/मुंबई, 9 अप्रैल (एजेंसी)
दिल्ली से बैंकॉक जा रही एअर इंडिया की एक उड़ान में बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक यात्री ने हवा में ही सारी मर्यादाएं लांघते हुए दूसरे यात्री पर पेशाब कर दी। यह शर्मनाक घटना विमान के अंदर घटी और यात्रियों के साथ-साथ क्रू मेंबर्स भी सकते में आ गए।
सूत्रों के अनुसार, एअर इंडिया ने इस घटना की तुरंत जानकारी नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को दे दी है।
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आरोपी यात्री के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है। घटना की पुष्टि के बाद नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि यदि कोई गलत चीज हुई है तो हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे। मंत्री ने यह भी संकेत दिए कि एयरलाइन से पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी जा सकती है।