Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Shahrukh Khan fan: 95 दिन के इंतजार के बाद झारखंड से आए फैन से मिले शाहरुख खान

हर दिन मन्नत के बाहर एक प्लेकार्ड लेकर खड़ा रहता था फैन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अपने फैन को मिलते शाहरुख खान। फोटो स्रोत एक्स अकाउंट @SRKUniverse
Advertisement

मुंबई, 5 नवंबर (एएनआई)

Shahrukh Khan fan: सपने सच होते हैं, और यह बात झारखंड के एक फैन ने साबित कर दी, जो बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से मिलने के लिए 95 दिनों से उनके घर "मन्नत" के बाहर इंतजार कर रहा था। किंग खान के 59वें जन्मदिन पर इस फैन को आखिरकार अपने पसंदीदा सितारे से मिलने का मौका मिल गया।

Advertisement

एक्स पर शाहरुख के फैन पेज @SRKUniverse ने अभिनेता और उनके फैन की एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, "किंग खान मिले उस फैन से जो झारखंड से यात्रा कर के आया था और 95 से भी ज्यादा दिनों से मन्नत के बाहर उनका इंतजार कर रहा था। वाकई, अगर किसी चीज को पूरे दिल से चाहो, तो शाहरुख ने उसके सपने को सच कर दिया।"

इस तस्वीर में शाहरुख खान को ग्रे टी-शर्ट, सिल्वर नेकपीस, चंकी ब्रेसलेट्स, चश्मा और बीनी कैप पहने हुए देखा जा सकता है। फैन का नाम शेर मोहम्मद है, जो 95 दिन पहले मुंबई आए थे और हर दिन मन्नत के बाहर एक प्लेकार्ड लेकर खड़े रहते थे, जिसमें शाहरुख से मिलने की उनकी इच्छा जताई जाती थी। आखिरकार, उनके धैर्य और समर्पण के चलते, शाहरुख ने जन्मदिन पर उनसे मुलाकात कर उन्हें यह खुशी दी।

इस साल, शाहरुख ने मन्नत की बालकनी पर आकर अपने फैंस का अभिवादन नहीं किया। इसके बजाय, उन्होंने एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने फैंस से मुलाकात की और बातचीत की। इस कार्यक्रम में, शाहरुख ने अपनी धूम्रपान की आदत को छोड़ने का बड़ा खुलासा किया।

फैन पेज पर शेयर किए गए एक वीडियो में, शाहरुख कहते हुए नजर आए, "अच्छी बात ये है कि मैं अब स्मोकिंग नहीं कर रहा हूँ।" उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि इसके बाद उनकी सांसों में कमी महसूस नहीं होगी, लेकिन वे अब भी इस बदलाव के साथ तालमेल बिठा रहे हैं।

शाहरुख ने सकारात्मक सोच के साथ कहा, "इंशाअल्लाह, वो भी ठीक हो जाएगा।" शाहरुख खान की इस मुलाकात ने उनके फैन के लिए जन्मदिन को और भी खास बना दिया और यह साबित किया कि उनके फैंस के प्रति उनका प्यार और सम्मान अनमोल है।

Advertisement
×