Shahrukh and Rani Awards : स्टेज पर छाया SRK और रानी का जादू, डांस करके मनाया नेशनल अवॉर्ड मिलने का जश्न
Shahrukh and Rani Awards : फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता एवं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर डांस करते हुये इसकी खुशी मनाई।
शाहरुख ने अपने वीडियो को सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राष्ट्रीय पुरस्कार...हम दोनों की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई...बधाई हो रानी, तुम एक रानी हो और तुम्हारे लिए हमेशा प्यार रहेगा।
इसके साथ शाहरुख के बेटे आर्यन खान की पहली निर्देशित सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के गाने ‘तू पहली तू आखिरी' पर दोनों ने डांस किया। शाहरुख ने एटली की 2023 में आई फिल्म ‘जवान' में अपने अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। वहीं रानी ने 2023 में आई जीवनी पर आधारित फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में अपनी भूमिका के लिए यह पुरस्कार जीता।
‘कुछ-कुछ होता है', ‘चलते चलते', ‘पहेली' और ‘कभी खुशी कभी गम...' जैसी यादगार फिल्मों में साथ काम करने वाले दोनों के लिए यह पहला राष्ट्रीय पुरस्कार था। रानी मुखर्जी अब ‘मर्दानी 3' में नजर आएंगी, जबकि शाहरुख की अगली फिल्म ‘किंग' होगी और ये दोनों फिल्में 2026 में रिलीज़ होंगी।