नामांकन के अंतिम दिन पटना में नीतीश से मिले शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार में भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके पटना स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन हुई इस मुलाकात के दौरान जनता जद यूनाइटेड और भाजपा के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव की रणनीति और प्रचार को लेकर
चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद शाह ने सारण जिले में एक जनसभा में कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को ‘जंगलराज’ से मुक्त किया और इस विधानसभा चुनाव में राजग ऐतिहासिक जनादेश के साथ एक बार फिर सरकार बनाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सारण, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और भिखारी ठाकुर की कर्मभूमि रही है और यही वह भूमि भी है जहां लोगों को लालू-राबड़ी के ‘जंगलराज’ की याद दिलाई जा सकती है।
शाह ने कहा, ‘इस साल बिहार में लोग चार दिवाली मना रहे हैं। एक तो पारंपरिक दीपावली, दूसरी जब राजग सरकार ने जीविका दीदियों के खाते में 10 हजार रुपये भेजे, तीसरी जब केंद्र सरकार ने अधिकांश वस्तुओं पर जीएसटी घटाया और चौथी दिवाली 14 नवंबर को मनाई जाएगी, जब बिहार चुनाव के नतीजे घोषित होंगे।’
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा, ‘राजद की सूची में डॉन शहाबुद्दीन के बेटे का नाम शामिल है। ऐसे लोग राज्य की सुरक्षा नहीं कर सकते।