Sergio Gor Meet to PM Modi : गोर के दौर में मजबूत होंगे दो महाशक्तियों के रिश्ते, पीएम मोदी ने जताया भरोसा
गोर के कार्यकाल में भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के और मजबूत होने का भरोसा: प्रधानमंत्री मोदी
Sergio Gor Meet to PM Modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में अमेरिका के नामित राजदूत सर्जियो गोर से शनिवार को मुलाकात की और उनके कार्यकाल में नयी दिल्ली और वाशिंगटन के बीच रणनीतिक साझेदारी के और मजबूत होने का भरोसा जताया।
अमेरिकी सीनेट (संसद का उच्च सदन) के भारत में अमेरिका के नये राजदूत के रूप में गोर को नामित करने की पुष्टि करने के बाद वह (गोर) छह दिन की भारत यात्रा पर आए हैं। इस दौरान प्रबंधन और संसाधन मामलों के उप मंत्री माइकल जे रिगास भी उनके साथ हैं।
मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “भारत में अमेरिका के नामित राजदूत सर्जियो गोर का स्वागत करके खुशी हुई। मुझे विश्वास है कि उनके कार्यकाल में भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी।” राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत-वाशिंगटन के रिश्ते का भी खुलासा किया गया।
रूस से कच्चे तेल की खरीद को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की ओर से भारतीय उत्पादों के आयात पर भारी टैरिफ लगाए जाने के बाद नयी दिल्ली और वाशिंगटन के संबंध तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं।
भारत ने अमेरिकी कार्रवाई को “अनुचित, अन्यायपूर्ण और अविवेकपूर्ण” बताया है। हालांकि, ट्रंप और मोदी के बीच फोन पर हुई हालिया बातचीत से तनावपूर्ण संबंधों में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जगी है।