मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Infosys में भारी बिकवाली के चलते शुरुआती कारोबार में Sensex व Nifty में गिरावट

Indian Stock Market: बीएसई सेंसेक्स 346.23 अंक या 0.47 फीसदी गिरकर 73,768.94 पर आया
Advertisement

मुंबई, 11 मार्च (भाषा)

Indian Stock Market: अमेरिकी बाजारों में कमजोरी और इंफोसिस के शेयरों में भारी बिकवाली के चलते मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 346.23 अंक या 0.47 फीसदी गिरकर 73,768.94 पर आ गया।

Advertisement

इंफोसिस का शेयर करीब 3.5 प्रतिशत टूट गया। एनएसई निफ्टी 124.80 अंक या 0.56 फीसदी गिरकर 22,335.50 पर था। सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक में उल्लेखनीय गिरावट हुई।

दूसरी ओर सन फार्मास्यूटिकल्स, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, एनटीपीसी और टाइटन बढ़त में कारोबार कर रहे थे। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 69.28 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 485.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 263.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे बढ़कर 87.30 पर

कमजोर अमेरिकी मुद्रा और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एक पैसे बढ़कर 87.30 पर रहा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका में मंदी के डर और व्यापार संबंधी अनिश्चितताओं के बीच अस्थिर घरेलू शेयर बाजारों ने निवेशकों की धारणा को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.37 पर खुला और फिर शुरुआती सौदों में डॉलर के मुकाबले थोड़ा मजबूत होकर 87.30 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से एक पैसे की बढ़त है। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 36 पैसे गिरकर 87.31 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.75 पर था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव वायदा कारोबार में 0.01 प्रतिशत बढ़कर 69.29 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Advertisement
Tags :
Adani PortsHindi NewsIndusindInfosysMahindra & MahindraShare MarketShare Market Newsअदाणी पोर्ट्सइंडसइंडइंफोसिसमहिंद्रा एंड महिंद्राशेयर बाजार समाचारशेयर मार्केटहिंदी समाचार
Show comments