मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Kangana Ranaut: कंगना रणौत कड़ी सुरक्षा के बीच बठिंडा कोर्ट में हुई पेश, किसान आंदोलन में की थी टिप्पणी

Kangana Ranaut:  फिल्म अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रणौत सोमवार को बठिंडा की अदालत में पेश हुई। उनकी पेशी को लेकर पूरे अदालत परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सुबह से...
कंगना रणौत की फाइल फोटो व कोर्ट परिसर के बाहर तैनात पुलिस। ट्रिब्यून
Advertisement

Kangana Ranaut:  फिल्म अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रणौत सोमवार को बठिंडा की अदालत में पेश हुई। उनकी पेशी को लेकर पूरे अदालत परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सुबह से ही अदालत परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया थे।

अदालत के भीतर और बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल, महिला पुलिसकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी तैनात थे, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति या विरोध प्रदर्शन को रोका जा सके।

Advertisement

किसानों के आंदोलन से जुड़ा मामला

यह मामला उस वक्त का है जब किसानों के आंदोलन के दौरान कंगना रणौत ने बठिंडा जिले के गांव बहादरगढ़ जंडियां की एक बुजुर्ग महिला के संबंध में सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी। उनकी इस टिप्पणी को लेकर पंजाब में किसानों और सामाजिक संगठनों ने तीव्र विरोध जताया था। इसके बाद संबंधित बुजुर्ग महिला ने कंगना रणौत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था। यह मामला पिछले कुछ वर्षों से अदालत में लंबित था।

सुप्रीम कोर्ट ने पेशी का दिया था निर्देश

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कंगना रणौत की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने इस केस को रद्द करने की मांग की थी। शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया था कि कंगना रणौत को बठिंडा की अदालत में पेश होकर कार्यवाही में सहयोग करना होगा। इसी आदेश के अनुपालन में कंगना रणौत आज बठिंडा पहुंचीं और अदालत में पेश हुईं।

सख्त सुरक्षा प्रबंध

कंगना की पेशी को लेकर अदालत परिसर में मीडिया कर्मियों और समर्थकों की भीड़ देखी गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने सभी प्रवेश द्वारों पर चेकिंग बढ़ा दी और आम जनता से अदालत परिसर में अनावश्यक प्रवेश न करने की अपील की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के सभी उपाय किए गए और किसी भी तरह की गड़बड़ी या विरोध प्रदर्शन से निपटने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर थे।

Advertisement
Tags :
Bathinda Courtfarmers' protestHindi NewsKangana farmers' protest commentKangana RanautKangana Ranaut's appearancepunjab newsकंगना किसान आंदोलन टिप्पणीकंगना रणौतकंगना रणौत की पेशीकिसान आंदोलनपंजाब समाचारबठिंडा कोर्टहिंदी समाचार
Show comments