ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Security Forces Bus Attack : पाकिस्तान में सुरक्षाबलों की बस के पास बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत, 10 लोग घायल

Security Forces Bus Attack : पाकिस्तान में सुरक्षाबलों की बस के पास बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत, 10 लोग घायल
Advertisement

क्वेटा (पाकिस्तान), 16 मार्च (एपी)

Security Forces Bus Attack :दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में सुरक्षाबलों को ले जा रही एक बस के पास सड़क किनारे रविवार को बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम पांच अधिकारियों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Advertisement

स्थानीय पुलिस प्रमुख जफर जमानानी ने बताया कि यह हमला बलूचिस्तान के नौशकी जिले में हुआ। उन्होंने कहा कि विस्फोट से पास मौजूद एक अन्य बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा हताहतों को पास के अस्पताल में ले जाया गया। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने इस हमले की निंदा की।

संदेह है कि प्रतिबंधित ‘बलूच लिबरेशन आर्मी' ने यह हमला किया। ‘बलूच लिबरेशन आर्मी' ने कुछ दिन पहले एक ट्रेन पर घात लगाकर हमला करके करीब 400 यात्रियों को बंधक बना लिया था। पाकिस्तान सरकार ने कहा था कि इस घटना में बलूच विद्रोहियों ने 26 बंधकों की हत्या कर दी और सुरक्षाबलों ने बचाव अभियान में सभी 33 हमलावरों को मार गिराया।

तेल और खनिज संपदा से समृद्ध बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा और सबसे कम आबादी वाला प्रांत है। बलूचिस्तान के स्थानीय निवासी संघीय सरकार पर लंबे समय से भेदभाव का आरोप लगाते रहे हैं लेकिन पाकिस्तान सरकार ने इन आरोपों को खारिज किया है। ‘बलूच लिबरेशन आर्मी' संघीय सरकार से आजादी की मांग कर रही है।

Advertisement
Tags :
bomb blastDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsPakistanPakistan NewsSecurity Forces Bus Attackदैनिक ट्रिब्यून न्यूजपाकिस्तानपाकिस्तान न्यूजबम विस्फोटसुरक्षाबलों बसहिंदी समाचार