मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एसआईआर का दूसरा चरण : अब तक 12 राज्यों में बांटे 49 करोड़ फॉर्म!

चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दूसरे चरण के तहत 16 नवंबर तक 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मतदाताओं को 49.7 करोड़ से ज़्यादा गणना फॉर्म वितरित किए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार,...
Advertisement

चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दूसरे चरण के तहत 16 नवंबर तक 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मतदाताओं को 49.7 करोड़ से ज़्यादा गणना फॉर्म वितरित किए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, दूसरे चरण की गणना 4 नवंबर से शुरू हुई और 4 दिसंबर तक चलेगी। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद, चुनाव आयोग इन नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के मतदाताओं की एक मसौदा सूची तैयार करेगा। आयोग ने कहा कि 49.7 करोड़ गणना फॉर्म इस चरण के तहत कुल 50.99 करोड़ मतदाताओं में से 97.52 प्रतिशत को कवर करते हैं। अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी, 2026 को प्रकाशित की जाएगी। इस चरण में शामिल राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अंडमान और निकोबार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि सभी भाग लेने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने गणना प्रपत्रों की 100 प्रतिशत छपाई का काम पूरा कर लिया है, जो मजबूत तैयारी और व्यवस्थागत दक्षता को दर्शाता है। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से घर-घर जाकर सत्यापन प्रक्रिया के दौरान बेहतर जांच और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अधिक बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने का आग्रह किया है।

Advertisement

कांग्रेस ने बुलाई पदाधिकारियों की बैठक

नयी दिल्ली (एजेंसी) : बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार और वोट चोरी के मुद्दे के बीच कांग्रेस ने 18 नवंबर को उन 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रभारियों, राज्य इकाई प्रमुखों, कांग्रेस विधायक दल के नेताओं और सचिवों की समीक्षा बैठक बुलाई है, जहां मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) चल रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव के शुक्रवार को आए नतीजे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 202 सीट पर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस के घटक वाले महागठबंधन को 35 सीट से संतोष करना पड़ा। कांग्रेस ने राहुल गांधी और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं की शनिवार को नतीजों की समीक्षा के लिए हुई बैठक में चुनाव निर्वाचन आयोग की भूमिका पर सवाल उठाया। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि इन 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एआईसीसी प्रभारियों, प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुखों, सीएलपी नेताओं और सचिवों की समीक्षा बैठक 18 नवंबर को इंदिरा भवन में होगी।

Advertisement
Show comments