Canada में कपिल शर्मा के कैफे पर दूसरी बार गोलीबारी, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी
प्रसिद्ध हास्य कलाकार कपिल शर्मा के कनाडा के सरे स्थित कैफे पर आज दूसरी बार हमला हुआ। स्थानीय निवासियों के अनुसार, 85 एवेन्यू और स्कॉट रोड के चौराहे पर स्थित कैफे पर सुबह लगभग 4:30 बजे हमला हुआ। हालांकि, पुलिस की ओर से विस्तृत जानकारी का इंतजार है, लेकिन इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े होने का दावा करने वाले गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने हमले की जिम्मेदारी ली है। सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि जय श्री राम। सत श्री अकाल, सभी भाइयों को राम राम। सरे स्थित कपिल शर्मा के कैप्स कैफे में आज हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गोल्डी ने ली है। हमने उसे फोन किया, लेकिन उसने उठाया नहीं। इसलिए हमें कार्रवाई करनी पड़ी। अगर उसने अब भी फोन नहीं उठाया, तो हम जल्द ही मुंबई में अगली कार्रवाई करेंगे।
स्थानीय लोगों ने दावा किया कि कम से कम छह गोलियां चलीं और प्रतिष्ठान की खिड़कियों पर नुकसान दिखाई दे रहा था। 1130 न्यूजरेडियो ने आस-पास रहने वाले बॉब सिंह के हवाले से कहा कि मैंने अपने आंगन से यह सब देखा। मैंने गोलियां चलने की आवाज सुनी, लगभग पांच-छह गोलियां चली और फिर पुलिस आ गई।