सेबी ने अदाणी को दी क्लीन चिट
बाजार नियामक सेबी ने बृहस्पतिवार को हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों को खारिज करते हुए उद्योगपति गौतम अदाणी और उनकी अगुवाई वाले समूह को क्लीन चिट दे दी। सेबी ने कहा कि उसे हिंडनबर्ग के आरोपों में ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला कि समूह ने अपनी सूचीबद्ध कंपनियों में पैसा भेजने के लिए संबंधित पक्षों का उपयोग किया हो। सेबी ने दो अलग-अलग आदेशों में कहा कि विस्तृत जांच के बाद भेदिया कारोबार, बाजार में गड़बड़ी और सार्वजनिक शेयरधारिता मानदंडों के उल्लंघन के आरोप निराधार पाए गए। हिंडनबर्ग ने जनवरी, 2023 में अदाणी समूह के खिलाफ आरोप लगाये थे। सेबी बोर्ड के सदस्य कमलेश सी वार्ष्णेय ने दोनों आदेशों में कहा कि नियामक के खुलासा मानदंडों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ। गौर हो कि हिंडनबर्ग कंपनी अब बंद हो चुकी है।
अनिल अंबानी, राणा कपूर के खिलाफ आरोपपत्र दायर
सीबीआई ने उद्योगपति अनिल अंबानी के समूह से जुड़ी कंपनियों एफएल और आरएचएफएल तथा यस बैंक एवं उसके पूर्व सीईओ राणा कपूर के परिजनों की फर्मों के बीच लेनदेन के सिलसिले में अनिल अंबानी और अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया।