यमुनोत्री मार्ग पर भूस्खलन में लापता दो अन्य श्रद्धालुओं की तलाश जारी
उत्तरकाशी, 24 जून (एजेंसी)
उत्तराखंड में यमुनोत्री मंदिर के पैदल रास्ते पर नौ कैंची भैरव मंदिर के पास हुए भूस्खलन में लापता हो गए दो अन्य श्रद्धालुओं की तलाश के लिए मंगलवार सुबह राहत और बचाव कार्य फिर शुरू कर दिया गया। आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम पहाड़ी से हुए भूस्खलन के कारण प्रभावित हुए पांच श्रद्धालुओं में से दो के क्षत-विक्षत शव रात में ही बरामद हो गए थे। मुंबई के रहने वाले एक अन्य श्रद्धालु को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया था। दो अन्य श्रद्धालु अब भी लापता बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है । अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हरिशंकर (47) और उनकी नौ वर्षीया पुत्री ख्याति के रूप में हुई है। लापता व्यक्तियों में नई दिल्ली के कृष्णा विहार की रहने वाली भाविका शर्मा (11) और मुंबई के कमलेश जेठवा (35) शामिल हैं ।