ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

SDM slap case: राजस्थान में एसडीएम को थप्पड़ मारने के आरोपी निर्दलीय प्रत्याशी मीणा गिरफ्तार, इलाके में फैला तनाव

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना, आक्रोशित भीड़ ने कई वाहनों में आग लगाई
टोंक जिले में मीणा के कथित समर्थकों द्वारा पुलिस पर पथराव के बाद भड़की हिंसा के बाद क्षतिग्रस्त वाहन। पीटीआई फोटो
Advertisement

जयपुर, 14 नवंबर (भाषा)

SDM slap case: राजस्थान के टोंक जिले में मतदान के दौरान उप-खंड मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के एक दिन बाद निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना कैमरे में कैद हो गई थी, जिसमें कांग्रेस के बागी नेता और निर्दलीय प्रत्याशी मीणा को मालपुरा के एसडीएम चौधरी का कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारते हुए देखा गया।

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, एसडीएम चौधरी मतदान में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहे थे, जबकि समरावता गांव के स्थानीय लोगों ने देवली के बजाय अपने गांव को उनियारा उप-मंडल में शामिल करने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर रखा था। मीणा, जो इस मांग में ग्रामीणों का समर्थन कर रहे थे, ने कथित तौर पर गुस्से में आकर एसडीएम के साथ दुर्व्यवहार किया।

इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। आक्रोशित भीड़ ने कई वाहनों में आग लगा दी, पुलिस पर पथराव किया गया और हिंसक प्रदर्शन हुए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया और अब तक 60 लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि कानून व्यवस्था को बहाल रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsNaresh MeenaNaresh Meena arrestedRajasthan NewsSDM Amit ChaudharySDM slap controversyTonk NewsTonk SDM slapएसडीएम अमित चौधरीएसडीएम थप्पड़ विवादटोंक एसडीएम थप्पड़टोंक समाचारनरेश मीणानरेश मीणा गिरफ्तारराजस्थान समाचारहिंदी समाचार