SCO 2025 जयशंकर-शी चिनफिंग भेंट : द्विपक्षीय प्रगति को बताया सकारात्मक संकेत
बीजिंग, 15 जुलाई (भाषा)
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को बीजिंग में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की। यह मुलाकात भारत-चीन के बीच हाल के वर्षों में जमी बर्फ को पिघलाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
जयशंकर ने मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति शी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं प्रेषित कीं और उन्हें द्विपक्षीय संबंधों में हालिया प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि “हम भारत-चीन संबंधों में अपने नेताओं के मार्गदर्शन को सर्वोपरि मानते हैं।”
जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “आज सुबह बीजिंग में राष्ट्रपति शी चिनफिंग और एससीओ सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों से मुलाकात हुई।"
गौरतलब है कि जून 2020 में गलवान घाटी में हुई सैन्य झड़प के बाद यह जयशंकर की पहली चीन यात्रा है। उस टकराव के बाद दोनों देशों के संबंधों में भारी तनाव देखा गया था। ऐसे में यह संवाद कूटनीतिक संबंधों में पुनर्संयोजन का संकेत भी माना जा रहा है।
एससीओ बैठक के दौरान सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों के बीच क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक साझेदारी, आतंकवाद से मुकाबला और बहुपक्षीय सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।
जयशंकर की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब भारत, चीन के साथ संबंधों को संतुलित और व्यावहारिक धरातल पर आगे बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रहा है।