Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Durga Ashtami: दुर्गा अष्टमी पर हरियाणा के स्कूलों का शेड्यूल बदला, कल इतने बजे खुलेंगे स्कूल

Durga Ashtami: स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी यही टाइमिंग मान्य रहेगी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

चंडीगढ़, 4 अप्रैल (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Durga Ashtami: हरियाणा सरकार ने दुर्गा अष्टमी के अवसर पर शनिवार को प्रदेश के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में विशेष बदलाव किया है। शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, 6 अप्रैल को सभी सरकारी स्कूल सुबह 10 बजे खुलेंगे और दोपहर 2:30 बजे तक संचालित होंगे। यह बदलाव केवल एक दिन के लिए लागू किया गया है।

Advertisement

स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी यही टाइमिंग मान्य रहेगी। वहीं, प्रदेश के जिन स्कूलों में डबल शिफ्ट (प्रातः एवं सायं) में पढ़ाई होती है, वहां केवल सुबह की शिफ्ट में ही यह बदलाव किया गया है। शाम की शिफ्ट में कोई परिवर्तन नहीं होगा और वह पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही चलेगी।

शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) और मौलिक शिक्षा अधिकारियों (BEO) को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि सभी स्कूलों में समय पर सूचना पहुंच सके और व्यवस्था सुचारु रूप से लागू की जा सके।

गौरतलब है कि दुर्गा अष्टमी के दिन प्रदेशभर में धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है, ऐसे में विद्यार्थियों और शिक्षकों को इसमें भागीदारी का अवसर देने के उद्देश्य से सरकार ने यह निर्णय लिया है।

Advertisement
×