School Holiday: शिमला में सेंट एडवर्ड्स स्कूल के पास भूस्खलन, यातायात बाधित, स्कूल दो दिन बंद
School Holiday: शिमला के मुख्य सर्कुलर रोड पर सेंट एडवर्ड्स स्कूल के पास शुक्रवार तड़के लगभग 2 बजे बड़ा भूस्खलन हो गया। इसके कारण सड़क पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया और आसपास की इमारतों तथा स्कूल की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
जिला प्रशासन ने एहतियातन सेंट एडवर्ड्स स्कूल को दो दिनों के लिए बंद करने के निर्देश दिए हैं। 19 और 20 सितम्बर को स्कूल में छुट्टी रहेगी तथा कक्षाएं ऑनलाइन मोड से संचालित की जाएंगी।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और होमगार्ड के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने का कार्य शुरू किया।
इसी बीच, हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलधार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। राज्य में 606 सड़कें, जिनमें दो राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) भी शामिल हैं, बंद हो चुकी हैं। वहीं, 228 ट्रांसफॉर्मर भी प्रभावित हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बारिश का सिलसिला 24 सितम्बर तक जारी रहने की संभावना है।