School Bus Fire Accident : प्राइवेट स्कूल की बस में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे टीचर
पंकज नागपाल/हांसी, 25 फरवरी
School Bus Fire Accident : मंगलवार को शाम चार बजे के करीब एक प्राइवेट स्कूल बस में अचानक आग लग गई और गन्ना के दौरान स्कूल बस में सवार अध्यापक व स्टाफ के नए सदस्यों ने गलती बस में से बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम चार बजे के करीब डाटा गांव में स्थित एक निजी स्कूल की बस में हांसी गीता चौक के नजदीक अचानक आग लग गई। यह बस स्कूल के स्टाफ के सदस्यों को उनके घर छोड़ने के लिए आ रही थी।
बस में आग की लपटें उठती देख स्टाफ के सदस्य ने शोर मचाना शुरू कर दिया और कुछ ही क्षणों में इन लोगों ने बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई। इसके बाद में इन लोगों को चेकअप के लिए सरकारी अस्पताल में भी ले जाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण गाड़ी के अगले हिस्से में अचानक आग लग गई थी। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां जब तक नौकरी पर पहुंची। तब तक स्कूल बस पूरी तरह जल चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रविन्द्र सांगवान, खंड शिक्षा अधिकारी जिले सिंह पहुंचे। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन अगर यह घटना स्कूल समय में होती तो गंभीर स्थिति बन सकती थी।