ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डल्लेवाल की भूखहड़ताल पर SC की पंजाब सरकार को फटकार, 31 दिसंबर तक का समय दिया

Jagjit Singh Dallewal: किसान नेता को अस्पताल पहुंचाने के लिए पंजाब सरकार को दी चेतावनी
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल। फाइल फोटो ट्रिब्यून
Advertisement

नई दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा)

Jagjit Singh Dallewal: सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को अस्पताल ले जाने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया है। डल्लेवाल अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं और उनकी हालत बिगड़ने के बावजूद उन्हें अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका है।

Advertisement

कोर्ट ने पंजाब सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह पूर्व निर्देशों का पालन करने में विफल रही है, जिसमें डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए थे। पंजाब सरकार ने अपनी असमर्थता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों के प्रतिरोध के कारण उन्हें डल्लेवाल को अस्पताल ले जाने में कठिनाई हो रही है।

जरूरत पड़ने पर केंद्र की मदद लें

सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि जरूरत पड़े तो डल्लेवाल को अस्पताल ले जाने के लिए केंद्र सरकार की मदद ली जाए। कोर्ट ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में एक व्यक्ति के जीवन को खतरे में नहीं डाला जा सकता।

डल्लेवाल की हालत पर अदालत की चिंता और सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले की अगली सुनवाई 31 दिसंबर के बाद होगी, जब कोर्ट देखेगा कि पंजाब सरकार ने डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए क्या कदम उठाए हैं।

Advertisement
Tags :
Dallewal Case Supreme CourtFarmer ProtestHindi NewsJagjit Singh DallewalPunjab Farmerकिसान विरोध प्रदर्शनजगजीत सिंह डल्लेवालडल्लेवाल केस सुप्रीम कोर्टपंजाब किसानहिंदी समाचार