Savarkar Defamation Case: कोर्ट में पेश नहीं हुए राहुल, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई
Savarkar defamation case: Rahul did not appear in court, now hearing will be held on December 16
सुलतानपुर, 4 दिसंबर (भाषा)
Savarkar Defamation Case: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में सांसद-विधायक (एमपी/एमएलए) की विशेष अदालत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि मामले में बुधवार को सुनवाई टल गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियोंं ने जानकारी देते हुए बताया कि राहुल के वकील के बीमार होने के कारण सुनवाई टल गई और अब अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी। इससे पहले 23 नवंबर को दीवानी न्यायालय में विधिक कार्यशाला के आयोजन के कारण भी सुनवाई टल गई थी।
बता दें कि जिले के हनुमानगंज इलाके में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजय मिश्रा ने वर्ष 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था।
मिश्रा के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि आज (बुधवार को) उनके मुवक्किल (विजय मिश्रा) से जिरह होनी थी और वह अदालत में उपस्थित भी हुए थे लेकिन राहुल गांधी के वकील काशी प्रसाद शुक्ला ने अपने बीमार होने का पत्र अदालत में दायर, जिसके बाद न्यायालय ने अगली सुनवाई की तिथि 16 दिसंबर तय कर दी।
मिश्रा ने राहुल पर वर्ष 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान गृह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था। मिश्रा के मुताबिक, राहुल इस वर्ष फरवरी में अपनी ‘भारत जोड़ो, न्याय यात्रा' के बीच में अदालत में पेश हुए थे, जहां से उन्हें 25-25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिल गयी थी।