ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Saurabh Murder Case : साक्ष्य छिपाने की कोशिश में 6 दिन कसोल रुके मुस्कान-साहिल, एक बार निकले थे बाहर

दिन में केवल एक बार बाहर निकले और कार से कहीं गए जो असामान्य था
Advertisement

शिमला, 22 मार्च (भाषा)

उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार मुस्कान रस्तोगी (27) और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला (25) इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद छह दिनों तक हिमाचल प्रदेश के कसोल में ठहरे थे।

Advertisement

मुस्कान और साहिल ने मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत (29) को 4 मार्च को कथित तौर पर नशीला पदार्थ देने के बाद चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी थी। फिर उन्होंने उसके शव के टुकड़े करके उन्हें ड्रम में डाल दिया था। इसके बाद ड्रम में सीमेंट भरकर उसे सील कर दिया था। हत्या के बाद दोनों अपनी गतिविधियों एवं साक्ष्यों को छिपाने के लिए हिमाचल प्रदेश गए।

17 मार्च को मेरठ लौट आए। कसोल स्थित एक होटल के संचालक अमन कुमार ने शनिवार को बताया कि मुस्कान और साहिल ने खुद को पति-पत्नी बताया। वे होटल में 10 मार्च से छह दिन तक ठहरे। 16 मार्च को चले गए। उसने बताया कि उनका वाहन चालक भी उनके साथ था। पर्यटक आमतौर पर कसोल में नई जगहों को देखने और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए आते हैं।

वे दोनों पूरे दिन अपने कमरे (203) में ही रहे। दिन में केवल एक बार बाहर निकले और कार से कहीं गए जो असामान्य था। अमन कुमार ने कहा कि वे इस दौरान किसी से नहीं मिले, उन्होंने होटल के कर्मचारियों को अपना कमरा साफ नहीं करने दिया और कर्मचारियों के साथ कम से कम बातचीत की। होटल से जाते समय मुस्कान और साहिल ने होटल संचालक से कहा कि वे मनाली से आए हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHimachal PradeshHindi NewsKasollatest newsMeerutMeerut Crime NewsMuskan RastogiSahil ShuklaSaurabh Murder CaseSaurabh's mother Renu DeviUP Crimeuttar Pradeshक्राइमचौधरी चरण सिंह जिला कारागारदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज