Saurabh Murder Case : मेरठ जेल की बैरक नंबर 12ए में भेजी गई मुस्कान और नवजात बेटी, यहीं होगा टीकाकरण
अब तक किसी भी पक्ष की ओर से बच्ची के डीएनए परीक्षण की लिखित मांग नहीं की गई
Saurabh Murder Case : उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में जेल में बंद मुस्कान को मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के बाद नवजात बेटी के साथ मेरठ जेल की बैरक संख्या 12ए में भेज दिया गया है। जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान और उसकी बेटी पूरी तरह स्वस्थ हैं। बच्ची का टीकाकरण जेल परिसर में ही कराया जाएगा।
अधीक्षक के अनुसार, अब तक किसी भी पक्ष की ओर से बच्ची के डीएनए परीक्षण की लिखित मांग नहीं की गई है, इस कारण जेल प्रशासन ने डीएनए जांच की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की है। जेल सूत्रों ने बताया कि नियमित चिकित्सा जांच के दौरान मुस्कान के गर्भवती होने का पता चला था। सोमवार शाम करीब 6:50 बजे उसने मेडिकल कॉलेज में सामान्य प्रसव से बेटी को जन्म दिया था। चिकित्सकों ने दोनों को स्वस्थ बताते हुए बुधवार दोपहर पुलिस सुरक्षा में वापस जेल भेजने का निर्देश दिया, जिसके बाद उन्हें पुलिस वाहन से जेल परिसर लाया गया।
मुस्कान को बैरक नंबर 12ए में रखा गया है, जहां पहले से छोटे बच्चों के साथ कई महिलाएं रहती हैं। इस बैरक में मुस्कान और उसके बच्चे के अलावा 21 महिला कैदी और तीन बच्चे मौजूद हैं। बेटी के जन्म के बाद भी मुस्कान से मिलने कोई परिजन जेल नहीं पहुंचा। मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी और मां कविता उसकी पहली बेटी पीहू की देखभाल कर रहे हैं, लेकिन नवजात राधा को देखने नहीं आए।
सौरभ के परिवार की ओर से भी कोई जेल नहीं पहुंचा। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि जेल के चिकित्सक नियमित रूप से मुस्कान और उसकी बेटी का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। मुस्कान को पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है और फिलहाल उससे कोई काम नहीं लिया जाएगा, एक माह बाद उससे हल्का काम कराया जाएगा। जेल में बच्चों के लिए क्रैच की सुविधा उपलब्ध है तथा बच्ची का आंगनबाड़ी में पंजीकरण भी कराया जाएगा। मां और बच्ची को सभी आवश्यक वस्तुएं जेल नियमावली के अनुसार उपलब्ध कराई जाएंगी।
सौरभ राजपूत नामक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में उसकी पत्नी मुस्कान और मुस्कान के प्रेमी साहिल शुक्ला को गिरफ्तार किया गया था। प्राथमिकी के अनुसार, इस साल तीन मार्च को दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या की और शव के टुकड़े करके उन्हें एक नीले ड्रम में भरकर सीमेंट का घोल डाल दिया। थमिकी में कहा गया है कि वारदात के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए थे। बाद में मुस्कान ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

