मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Saurabh Murder Case : प्यार का खौफनाक अंत...पति की हत्या कर ड्रम में छिपाए शव के टुकड़े, ऊपर से भरा सीमेंट; जानें मेरठ कांड का खौफनाक सच

पति की हत्या की आरोपी महिला और उसके प्रेमी पर वकीलों ने किया हमला
Advertisement

मेरठ, 19 मार्च (भाषा)

Saurabh Murder Case : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में अपने पति की हत्या कर उसके शव के चार टुकड़े करने की आरोपी महिला और उसके प्रेमी पर कोर्ट में पेशी से लौटते वक्त वकीलों ने हमला कर उनकी पिटाई कर दी। आरोपी महिला के माता-पिता ने अपनी बेटी की हरकत पर शर्मिंदगी जाहिर की है। उसके पिता ने तो अपनी बेटी को फांसी दिए जाने की मांग की है।

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मचारी सौरभ राजपूत (29) की गत 4 मार्च को हत्या कर शव के टुकड़े करने के आरोप में गिरफ्तार की गई उसकी पत्नी मुस्कान (27) और उसके प्रेमी साहिल (25) को पुलिस जब मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से बाहर ला रही थी, तभी वकीलों के एक समूह ने उन पर हमला किया। वकीलों ने मुस्कान और साहिल से मारपीट की। भीड़ ने साहिल के कपड़े फाड़ डाले। पुलिस उन्हें वकीलों के चंगुल से बमुश्किल छुड़ाकर कोर्ट ले गई।

पुलिस ने मुस्कान और साहिल को पहले मीडिया के सामने पेश किया। मुस्कान ने सिंदूर लगाया हुआ था। जब सिंदूर के बारे में उससे पूछा गया तो वह चुप रही। इससे पहले, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि सौरभ के भाई बबलू ने 18 मार्च को हत्या का संदेह जताते हुए मुस्कान और साहिल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

जांच में पता चला है कि लंदन में एक बेकरी में काम करने वाले मर्चेंट नेवी का पूर्व कर्मचारी सौरभ 24 फरवरी को घर लौटा था। वर्ष 2019 से रिलेशनशिप में रहे मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या की योजना बनाई थी।4 मार्च को मुस्कान ने कथित तौर पर सौरभ के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। उसके बाद मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। उसके बाद शौचालय में रेजर और चाकू का इस्तेमाल कर शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए।

अगले दिन उन्होंने एक नीला प्लास्टिक ड्रम, सीमेंट और रेत खरीदा। ड्रम में सौरभ के शरीर के अंगों को छिपा दिया और उसमें सीमेंट और रेत का मिश्रण भर दिया। इसके बाद वे शिमला घूमने गए और 17 मार्च को वापस लौटे। शव और हत्या के हथियार उनके घर से बरामद किए गए। जांच में पता चला कि मुस्कान और सौरभ ने वर्ष 2016 में प्रेम विवाह किया था और उनकी छह साल की बेटी है। मुस्कान और साहिल एक-दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते थे और 2019 में एक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए फिर से जुड़े थे। मुस्कान ने अपने पति को नशे में डालने के लिए दवा और उसे मारने के लिए हथियार खरीदे थे।

शव को बैग में भरने के लिए शव को टुकड़े-टुकड़े किया गया था, लेकिन काम नहीं बनने पर उसे ड्रम में डालकर उसे सीमेंट से सील करके घर में ही रख दिया गया। हत्या से पहले मुस्कान ने अपनी छह साल की बेटी को उसकी दादी के घर भेज दिया था।'' इस बीच, मुस्कान की मां कविता और पिता प्रमोद रस्तोगी बेटी की करतूत पर शर्मिंदगी महसूस कर रहे है।

सौरभ के परिवार को न्याय मिलना चाहिए

उन्होंने कहा कि सौरभ ने मुस्कान के लिए अपनी नौकरी और परिवार दोनों छोड़ दिए थे। मुस्कान ने उसी की जान ले ली। मुस्कान के पिता ने तो अपनी बेटी और उसके प्रेमी के लिए फांसी की मांग करते हुए कहा कि उसने जीने का हक खो दिया है। मुस्कान के मां-बाप ने कहा कि सौरभ के परिवार को न्याय मिलना चाहिए।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi Newslatest newsMeerutMeerut Crime NewsSaurabh Murder CaseUP Crimeuttar Pradeshदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज