Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Saurabh ED Raid : सिसोदिया ने कही बड़ी बात, बोले - ईडी की 18 घंटे की छापेमारी के बाद भी सौरभ निडर

सौरभ भारद्वाज ईडी की 18 घंटे की छापेमारी के बाद भी ‘बेखौफ' हैं : सिसोदिया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Saurabh ED Raid : आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बुधवार को पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज से मुलाकात की और कहा कि उनके आवास पर 18 घंटे तक चली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद भी वह बेखौफ हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने दिल्ली में पिछली ‘आप' सरकार के दौरान स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में कथित घोटाले से जुड़ी धन शोधन जांच के तहत मंगलवार को पूर्व मंत्री भारद्वाज (45) और कुछ निजी ठेकेदारों के परिसरों पर छापेमारी की।

Advertisement

चिराग दिल्ली में भारद्वाज के आवास पर उनसे मुलाकात के बाद सिसोदिया ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मेरे भाई सौरभ भारद्वाज, 18 घंटे की ईडी की छापेमारी और साज़िशों के बाद भी बेखौफ...उनकी हिम्मत और साहस हमारे लिए मिसाल है। हम एक परिवार हैं और जब तक हम साथ हैं, कोई झूठ और साज़िश हमें नहीं झुका सकती।''

सिसोदिया ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘कल ईडी ने छापेमारी के नाम पर नाटक किया। मैं इसे नाटक इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जब भी भाजपा पर कोई संकट आता है और उन पर सवाल उठते हैं, ईडी लोगों के घरों पर छापेमारी शुरू कर देती है। जैसे ही लोगों ने मोदी जी की डिग्री पर सवाल उठाना शुरू किया, उन्होंने ये झूठी छापेमारी शुरू कर दी।''

सूत्रों ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कम से कम 13 स्थानों पर तलाशी ली गई। सिसोदिया ने मंगलवार को कहा था, ‘‘यह छापेमारी केवल ध्यान भटकाने की कोशिश है। मामला उस समय का है जब भारद्वाज किसी मंत्री पद पर भी नहीं थे। यह मामला झूठा है।''

Advertisement
×