Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Satkar Kaur: मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार सतकार कौर को BJP ने किया पार्टी से निष्कासित

फिरोजपुर (ग्रामीण) विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं सतकार कौर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 24 अक्तूबर (एजेंसी/ट्रिन्यू)

Satkar Kaur: भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई ने पार्टी नेता पूर्व विधायक सतकार कौर को मादक पदार्थों के मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। सतकार कौर, जो फिरोजपुर (ग्रामीण) से कांग्रेस विधायक रह चुकी हैं, बाद में भाजपा में शामिल हो गई थीं।

Advertisement

पंजाब भाजपा के महासचिव अनिल सरीन ने वीरवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के निर्देश पर सतकार कौर को निष्कासित कर दिया गया है।

बता दें, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने खुफिया जानकारी के आधार पर सतकार कौर को नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में रंगे हाथों पकड़ा।

गिरफ्तारी के दौरान, उसने भागने की कोशिश की जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने मौके से 100 ग्राम चिट्टा जब्त किया और घर की तलाशी के दौरान 38 ग्राम चिट्टा और 1.56 लाख रुपये नकद बरामद किए। आईजी (मुख्यालय) सुखचैन सिंह गिल ने पुष्टि की कि कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Advertisement
×