Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘ये जो है जिंदगी’ में निभाये 55 किरदार, सतीश शाह ने असल जिंदगी को कहा अलविदा

बॉलीवुड अभिनेता सतीश शाह का शनिवार को निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। सतीश शाह को ‘ये जो है जिंदगी’ (1984) जैसी टेलीविजन शृंखलाओं में उनकी भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता है, जहां उन्होंने 55 एपिसोड में...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सतीश शाह
Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता सतीश शाह का शनिवार को निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। सतीश शाह को ‘ये जो है जिंदगी’ (1984) जैसी टेलीविजन शृंखलाओं में उनकी भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता है, जहां उन्होंने 55 एपिसोड में 55 अलग-अलग किरदार निभाए।

पच्चीस जून, 1951 को जन्मे शाह भारतीय सिनेमा और टेलीविजन जगत की एक प्रमुख हस्ती थे। अपने कई दशक के फिल्मी करियर के दौरान उन्हें ‘जाने भी दो यारो’, ‘मालामाल’, ‘हीरो हीरालाल’, ‘मैं हूं ना’ और ‘कल हो ना हो’ जैसी फिल्मों में अपनी हास्य शैली के लिए सराहा जाता है। भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) से स्नातक शाह ने शुरुआत में ‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तां’ (1978) और ‘गमन’ (1979) जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभाईं। फिल्म निर्माता कुंदन शाह की 1983 की क्लासिक फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ में भ्रष्ट नगर आयुक्त डी’मेलो की भूमिका निभाने के बाद वह घर-घर में मशहूर हो गए। भ्रष्टाचार पर आधारित हास्य-व्यंग्य वाली इस फिल्म में शाह ने नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी और पंकज कपूर जैसे प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ अभिनय किया था। शाह ने डिजाइनर मधु शाह से शादी की थी।

Advertisement

शाह को फिल्म ‘जाने भी दो यारो’, ‘मैं हूं ना’ और मशहूर टीवी शो ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में अपने अभिनय के लिए खास तौर पर सराहा जाता है। तीस से ज्यादा वर्षों से सतीश शाह के निजी सहायक रहे रमेश कडातला ने बताया कि अभिनेता का दोपहर के समय बांद्रा पूर्वी स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। कडातला ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ।’ शाह के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गयी। अनेक हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

Advertisement

Advertisement
×