मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Satara Suicide Probe सतारा डॉक्टर आत्महत्या मामला : आरोपी पुलिस अधिकारी का मोबाइल अब तक लापता, जांच में अटका अहम सुराग

Satara Suicide Probe महाराष्ट्र के सतारा जिले में सरकारी अस्पताल की महिला डॉक्टर की आत्महत्या मामले में गिरफ्तार पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल बदाने का मोबाइल फोन अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। जांच अधिकारियों का कहना है कि आरोपी...
हथेली पर लिखे आत्महत्या संदेश में डॉक्टर ने पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल बदाने पर बार-बार दुष्कर्म करने और सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बंकर पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। वीडियो ग्रैब/फोटो: एक्स/सोशल मीडिया
Advertisement

Satara Suicide Probe महाराष्ट्र के सतारा जिले में सरकारी अस्पताल की महिला डॉक्टर की आत्महत्या मामले में गिरफ्तार पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल बदाने का मोबाइल फोन अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। जांच अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने फोन कहीं छिपा दिया है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है ताकि इस अहम डिजिटल सबूत तक पहुंचा जा सके।

सतारा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह मोबाइल फोन केस का सबसे महत्वपूर्ण सबूत साबित हो सकता है। माना जा रहा है कि फोन में आरोपी और मृतक डॉक्टर के बीच हुई बातचीत, कॉल रिकॉर्डिंग और चैट्स जैसी जानकारी मौजूद है, जो घटनाक्रम को समझने में निर्णायक भूमिका निभा सकती है।

Advertisement

बीड जिले की रहने वाली 28 वर्षीय डॉक्टर सतारा जिले के एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत थीं। 23 अक्तूबर की रात वह फलटन कस्बे के एक होटल के कमरे में फंदे से लटकी मिलीं। उनकी हथेली पर लिखे आत्महत्या संदेश में पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल बदाने पर बार-बार दुष्कर्म करने और सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बंकर पर मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए थे।

फलटन पुलिस ने दोनों आरोपियों गोपाल बदाने और प्रशांत बंकर के खिलाफ बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज कर पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था। मंगलवार को बंकर की पुलिस हिरासत समाप्त होने पर उसे जिला अदालत में पेश किया गया, जहां उसकी रिमांड दो दिन के लिए बढ़ा दी गई।

सतारा पुलिस अब आरोपी बदाने से यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने मोबाइल फोन कहां छिपाया है। जांच अधिकारियों का कहना है कि फोन मिलते ही घटनाक्रम की पूरी कड़ी और तथ्यों की सच्चाई सामने आ सकेगी।

 

 

Advertisement
Tags :
Maharashtra PoliceSatara CaseSuicide Investigationगोपाल बदानेडॉक्टर आत्महत्या मामलाप्रशांत बंकरफलटनमहाराष्ट्रसतारा
Show comments