ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Sarzameen OTT Release : काजोल, पृथ्वीराज और इब्राहिम की तिगड़ी मचाएगी धमाल, 25 जुलाई को ओटीटी पर होगा धमाका

काजोल, पृथ्वीराज और इब्राहिम की फिल्म ‘सरजमीन' का प्रीमियर हॉटस्टार पर 25 जुलाई को
Advertisement

नई दिल्ली, 30 जून (भाषा)

Sarzameen OTT Release : काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान अभिनीत फिल्म ‘सरजमीन' 25 जुलाई से जियो हॉटस्टार पर प्रसारित की जाएगी। निर्माताओं ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

Advertisement

जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फिल्म का निर्देशन बमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी ने किया है। इसका निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। कश्मीर में तेजी से बदलते हालात की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म ‘सरजमीन' में पृथ्वीराज ने विजय मेनन की भूमिका निभाई है, जो एक सम्मानित सैन्य अधिकारी है। काजोल ने मीरा की भूमिका निभाई है, जो एक मजबूत मां और पत्नी होने के नाते अपने परिवार को एक साथ रखने के लिए संघर्ष करती हैं।

‘नेटफ्लिक्स' के ‘नादानियां' से अपने अभिनय कॅरियर की शुरूआत करने वाले इब्राहिम ने फिल्म में हरमन की भूमिका निभाई है। ‘सरजमीन' के साथ निर्देशन की शुरुआत करने वाले कायोज ने कहा कि यह फिल्म हमेशा उनके दिल में एक खास जगह रखेगी। इससे पहले उन्होंने नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘अजीब दास्तान' के ‘अनकही' सेगमेंट का निर्देशन किया था, जो 2021 में रिलीज हुई थी।

उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज सर, काजोल मैम और इब्राहिम जैसे अद्भुत कलाकारों के साथ काम करना किसी सौभाग्य से कम नहीं है...। जोहर ने कहा कि ‘सरजमीन' फिल्म कर्तव्य और परिवार के बीच गहरी भावनात्मक कहानी है ‘सरजमीन' फिल्म का निर्माण जौहर, अपूर्व मेहता, आद पूनावाला और स्टार स्टूडियोज द्वारा किया गया है।

Advertisement
Tags :
Bollywood NewsBoman IraniDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi NewsIbrahim Ali KhanJio HotstarKajolKaran JoharKayoze Iranilatest newsPrithviraj SukumaranSarzameenSarzameen OTT Releaseदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार