Missing Sikh Woman: पाकिस्तान में लापता हुई सरबजीत कौर ने धर्म परिवर्तन कर निकाह किया, नाम रखा ‘नूर हुसैन’
Missing Sikh Woman: गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरपुरब के अवसर पर पाकिस्तान गई पंजाब की एक महिला तीर्थयात्री सरबजीत कौर के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कौर ने पाकिस्तान में इस्लाम धर्म अपना लिया,...
Missing Sikh Woman: गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरपुरब के अवसर पर पाकिस्तान गई पंजाब की एक महिला तीर्थयात्री सरबजीत कौर के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कौर ने पाकिस्तान में इस्लाम धर्म अपना लिया, अपना नाम बदलकर नूर हुसैन रखा और शेखूपुरा के एक व्यक्ति नासिर हुसैन से निकाह कर लिया है। हालांकि निकाहनामा दस्तावेज की स्वतंत्र पुष्टि अभी नहीं हुई है।
48 वर्षीय सरबजीत कौर कपूरथला की रहने वाली हैं और वे 4 नवंबर को लगभग 1,992 सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ वाघा-अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान गई थीं। जत्था 13 नवंबर को भारत लौट आया, लेकिन वे साथ वापस नहीं आईं।
पाकिस्तान में वायरल हुए उर्दू निकाहनामे में दावा किया गया है कि कौर ने शेखूपुरा के निवासी नासिर हुसैन से निकाह किया है। सरबजीत कौर पहले से तलाकशुदा हैं और उनके दो बेटे हैं। उनके पति करनैल सिंह पिछले लगभग 30 वर्षों से इंग्लैंड में रहते हैं।
कपूरथला पुलिस के अनुसार कौर के खिलाफ पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। दो कपूरथला सिटी में और एक कोट फत्त्ता, बठिंडा में, जो मुख्य रूप से धोखाधड़ी और ठगी से संबंधित हैं। पुलिस अब इन मामलों के विवरण की पुनः जांच कर रही है।
यात्रा दस्तावेजों में कई विसंगतियां
- उनके पासपोर्ट पर मलोट (मुक्तसर) का पता दर्ज है।
- पासपोर्ट में पति के बजाय पिता का नाम दर्ज है।
- पाकिस्तान प्रवेश के समय उन्होंने इमिग्रेशन फॉर्म में नागरिकता और पासपोर्ट नंबर नहीं भरा।
परिवार पर भी जांच की आंच
तलवंडी चौधरियां के SHO निर्मल सिंह ने पुष्टि की कि कौर “ननकाना साहिब में मत्था टेकने गई थीं, पर लौटकर नहीं आईं।” उन्होंने यह भी बताया कि कौर के दो बेटे लवजोत सिंह और नवजोत सिंह कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी और कबीरपुर में कुल 10 आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं और वर्तमान में जमानत पर हैं।
स्थानीय लोग चुप, जांच जारी
अमानिपुर गांव के निवासियों ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है, जबकि पुलिस और एजेंसियाँ मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए विस्तृत जांच कर रही हैं।

