सुरों में लौटेगा सपनों का सौदागर ... ‘शोमैन' राज कपूर को श्रद्धांजलि देने के लिए सिंगापुर में होगा संगीत कार्यक्रम
कार्यक्रम 23 अगस्त की शाम को ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया जाएगा
Advertisement
सिंगापुर में दिग्गज फिल्म निर्माता राज कपूर की जन्म शताब्दी पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ‘‘महान शोमैन - राज कपूर को संगीतमय श्रद्धांजलि'' शीर्षक से यह कार्यक्रम ‘रिस्पेक्ट इंडिया' द्वारा 23 अगस्त की शाम को ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया जाएगा।
‘रिस्पेक्ट इंडिया' भारत की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए समर्पित राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त गैर-लाभकारी संस्था है। यहां साप्ताहिक समाचार पत्र ‘तबला!' की खबर के अनुसार, इस कार्यक्रम में भारतीय सिनेमा के सबसे सम्मानित व्यक्तियों में से एक के कालजयी गीतों और ऐतिहासिक क्षणों को याद किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिनेता एवं सांसद मनोज तिवारी होंगे।
अन्य अतिथियों में दिल्ली की पूर्व महापौर रजनी अब्बी, प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन यश गुलाटी और अभिनेता मुकेश त्यागी शामिल होंगे। यह विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर एक वर्ष तक चलने वाले वैश्विक उत्सव का हिस्सा है, जिसके तहत रूस, मॉरीशस, उज्बेकिस्तान और भारत के विभिन्न शहरों में आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय प्रवासियों, छात्रों, संगीत और सिनेमा प्रेमियों को एक साथ लाकर एक अंतर-पीढ़ीगत अनुभव प्रदान करना है।
14 दिसंबर को जन्मे राज कपूर, फिल्म और रंगमंच के दिग्गज पृथ्वीराज कपूर के पुत्र थे। वह एक अभिनेता, संपादक, निर्देशक और निर्माता थे, जिन्होंने 1948 में आर.के. स्टूडियो की स्थापना की थी। अपने चार दशक के फिल्मी करियर में राज कपूर ने ‘आग', ‘बरसात', ‘आवारा', ‘श्री 420', ‘संगम', ‘मेरा नाम जोकर', ‘बॉबी', ‘सत्यम शिवम सुंदरम', ‘प्रेम रोग' और ‘राम तेरी गंगा मैली' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था।
Advertisement
Advertisement