मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Sanghi Comrades : अखिलेश यादव का तीखा वार, कहा - संघ की 100वीं सालगिरह पर अंग्रेजों को कहो थैंक यू...

“संघी साथियों” को 100 साल पूरे होने पर अंग्रेजों को धन्यवाद देना चाहिए: अखिलेश यादव
Advertisement

79th Independence Day : समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अप्रत्यक्ष रूप से आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ संगठन अंग्रेजों ने बनाए थे, ताकि 'भारत' को धार्मिक आधार पर विभाजित किया जा सके।

लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में राष्ट्रध्वज फहराने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का नाम लिए बिना कहा, ‘‘ये संघी साथियों का समूह... मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि भाजपा के गठन के बाद पार्टी प्रमुख बने व्यक्ति ने पहले अधिवेशन में यह निर्णय लिया गया था कि पार्टी की राजनीतिक विचारधारा समाजवादी व धर्मनिरपेक्ष होगी।”

Advertisement

यादव ने कहा, "100 साल पूरे होने पर उन्हें अंग्रेजों को धन्यवाद देना चाहिए। क्योंकि, हमने सुना है और कुछ इतिहासकारों ने लिखा भी है कि कुछ संगठन अंग्रेजों ने बनाए थे ताकि 'भारत' को धार्मिक आधार पर बांटा जा सके, हिंदुओं और मुसलमानों के बीच खाई पैदा की जा सके।”

उन्होंने आगे कहा, "इसलिए संघी साथियों, जिनकी मूल विचारधारा समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष है, उन्हें इसे याद रखना चाहिए।” प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को आरएसएस के 100 साल पूरे होने को "दुनिया के सबसे बड़े एनजीओ" की "बेहद गौरवशाली और शानदार" यात्रा बताया और राष्ट्र के प्रति समर्पित सेवा के लिए इसके स्वयंसेवकों की सराहना की।

Advertisement
Tags :
15 August79th Independence DayAkhilesh YadavAzadi Ka Amrit MahotsavDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsIndependence DayIndependence Day 2025latest newsSanghi comradesआजादी का अमृत महोत्सवदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार