संगम क्षेत्र दीपदान से गुलजार
प्रयागराज, 22 जनवरी (एजेंसी)
भगवान राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण पूरे माघ मेला क्षेत्र में किया गया। वहीं शाम को अयोध्या के सरयू घाट और संगम क्षेत्र में दीपदान से पूरा क्षेत्र रोशनी से गुलजार हो गया। विहिप कार्यालय के पास लगे एलईडी स्क्रीन पर प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देख 90 वर्षीय रामरति बेहद भावुक हो उठीं। उन्होंने कहा, ‘भगवान को मंदिर में विराजते देख जीवन धन्य हो गया। इस खुशी को मैं शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकती।’ वहीं, संगम तट पर फूल माला बेचने वाले बृज किशोर ने कहा कि लोगों में ऐसा उत्साह उन्होंने पहले कभी नहीं देखा और आज उनकी फूल माला की खूब बिक्री हुई। कई लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद गंगा स्नान किया और व्रत तोड़ा। गंगा किनारे अर्पण के लिए दुग्ध बेचने वाले प्रतीक ने कहा कि इतनी ठंड में लोग संगम पर आएंगे, ऐसी उम्मीद नहीं थी, लेकिन दोपहर बाद से ही बड़ी संख्या में लोग संगम आ रहे हैं और दीपदान से यहां का नजारा अद्भुत हो गया है। उन्होंने बताया कि पूरे माघ मेला क्षेत्र में लगे लाउडस्पीकरों पर सुबह से ही राम का भजन बजता रहा।