Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

संगम क्षेत्र दीपदान से गुलजार

प्रयागराज, 22 जनवरी (एजेंसी) भगवान राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण पूरे माघ मेला क्षेत्र में किया गया। वहीं शाम को अयोध्या के सरयू घाट और संगम क्षेत्र में दीपदान से पूरा क्षेत्र रोशनी से गुलजार हो...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अयोध्या में सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद रात के समय सरयु के घाट पर मिट्टी के दीये जलाते श्रद्धालु।
Advertisement

प्रयागराज, 22 जनवरी (एजेंसी)

भगवान राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण पूरे माघ मेला क्षेत्र में किया गया। वहीं शाम को अयोध्या के सरयू घाट और संगम क्षेत्र में दीपदान से पूरा क्षेत्र रोशनी से गुलजार हो गया। विहिप कार्यालय के पास लगे एलईडी स्क्रीन पर प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देख 90 वर्षीय रामरति बेहद भावुक हो उठीं। उन्होंने कहा, ‘भगवान को मंदिर में विराजते देख जीवन धन्य हो गया। इस खुशी को मैं शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकती।’ वहीं, संगम तट पर फूल माला बेचने वाले बृज किशोर ने कहा कि लोगों में ऐसा उत्साह उन्होंने पहले कभी नहीं देखा और आज उनकी फूल माला की खूब बिक्री हुई। कई लोगों ने प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद गंगा स्नान किया और व्रत तोड़ा। गंगा किनारे अर्पण के लिए दुग्ध बेचने वाले प्रतीक ने कहा कि इतनी ठंड में लोग संगम पर आएंगे, ऐसी उम्मीद नहीं थी, लेकिन दोपहर बाद से ही बड़ी संख्या में लोग संगम आ रहे हैं और दीपदान से यहां का नजारा अद्भुत हो गया है। उन्होंने बताया कि पूरे माघ मेला क्षेत्र में लगे लाउडस्पीकरों पर सुबह से ही राम का भजन बजता रहा।

Advertisement

प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के मौके पर उपस्थित शास्त्रीय नृत्यांगना सोनल मानसिंह।
नये युग की शुरुआत : अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान शंख बजाता एक साधु।
राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय रहीं साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भावुक हो गईं।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान क्रिकेटर रवींद्र जाडेजा अपनी पत्नी और विधायक रीवाबा जाडेजा के साथ।
पूर्व क्रिकेटर मिताली राज और बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल।
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर।
Advertisement
×